Connect with us

Saudi Arab

रमज़ान के पहले 10 दिन होगी बेहद गर्मी, पारा पहुँचेगा यहाँ तक

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 29T183420.963

मौसम विशेषज्ञ अब्दुल्लाह अल असीमी के द्वारा बताया गया है कि बहर के मौसम इस बार के हफ्ते के आखिर तक रहने वाला है जिसके बाद गर्मी शुरू हो जाएगी।

944536 1494517187

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया है कि रमजान के पहले 10 दिन काफी ज़्यादा गर्मी रहेगी और सऊदी अरब के मध्य उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में ताप  मान करीब 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Advertisement

1414911 1277487754

उन्होंने बताया है कि उत्तरी इलाके कुवैत और इराक में ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। यहां पर तापमान 45 सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल के मुकाबले में इन दिनों में तापमान आमतौर पर 10 सेंटीग्रेड ज्यादा ही रहता है।

1373480906031475900

उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में बताया कि सऊदी अरब के ज़्यादातर इलाकों में बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है।

Advertisement