मौसम विशेषज्ञ अब्दुल्लाह अल असीमी के द्वारा बताया गया है कि बहर के मौसम इस बार के हफ्ते के आखिर तक रहने वाला है जिसके बाद गर्मी शुरू हो जाएगी।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया है कि रमजान के पहले 10 दिन काफी ज़्यादा गर्मी रहेगी और सऊदी अरब के मध्य उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में ताप मान करीब 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।
उन्होंने बताया है कि उत्तरी इलाके कुवैत और इराक में ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। यहां पर तापमान 45 सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल के मुकाबले में इन दिनों में तापमान आमतौर पर 10 सेंटीग्रेड ज्यादा ही रहता है।
उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में बताया कि सऊदी अरब के ज़्यादातर इलाकों में बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है।