ब्लिक हेल्थ अथॉरिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अब्दुल्लाह अल कविजानी ने बताया कि हाई रिस्क वाले देशों की यात्रा से बचना चाहिए, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओ’मिक्रो’न के बढ़ते हुए मामले बेहद ही खतरनाक रूप ले रहे हैं।
सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अल कविज़नी का इस संबंध में आगे कहना था कि इस वक्त यूरोप परिवर्तित होने वाले कोरोनावायरस ओमि’क्रो’न की लपेट में आ रहा है जहां इस वायरस का अनुपात 90% तक पहुंच चुका है इस संबंध में यूरोप हाई रिस्क वाले देशों में है।
यूरोपीय देशों में ओ’मिक्रो’न के बढ़ते हुए मामलों की वजह से वहां पर सावधानी उपायों पर अमल करना शुरू किया जा चुका है। जबकि कुछ सामाजिक और मनोरंजक गतिविधियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
वकाया के सीईओ के द्वारा उन देशों की यात्रा का इरादा करने वाले लोगों से कहा गया है कि वहां पर बेहद सावधानी की जरूरत के बगैर सफर नहीं किया जा सकता है। अगर वहां पर जाना बहुत ही जरूरी है तो सख्त एहतियात वाले उपायों को अपनाना चाहिए ताकि ओ’मि’क्रोन से सुरक्षित रहा जा सके।
ओमि’क्रोन की वजह से जिन देशों में स्थिति बहुत ही खतरनाक हो चुकी है उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, हॉलैंड, बिलजीका, डेनमार्क, स्वीटजरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रीया, यूनान, पुर्तगाल और इटली को शामिल किया गया है।