Connect with us

Saudi Arab

दूसरे के जमीं और माल को झूठ,फरेब और धोखाधड़ी से हासिल करने पर भुगतनी पड़ेगी यह सजा

106508185 47d89616 2d0b 4214 b936 c9be28360d82

सऊदी अरब के पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बताया गया है कि दूसरों का माल बगैर किसी अधिकार के धो’खाध’ड़ी और झूठ के आधार पर हासिल करना एक बहुत बड़ा जुर्म माना जाता है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के द्वारा बताया गया है कि ऐसा करने पर सात साल तक के लिए जेल और 50 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

 

पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बताया गया है कि जो कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति के माल को झूठ के जरिए से या फिर उसके साथ धो’खाध’ड़ी करके कोई फरेब करके या लालच देकर हासिल कर लेता है तो यह सब कुछ एक बड़े जुर्म के अंतर्गत आता है और इसके लिए सजा का प्रावधान है।

Advertisement

 

इस संबंध में बताया गया है कि सऊदी अरब के कानून के मुताबिक संबंधित जुर्म को पहली मोहर्रम 1442 से एक बड़े अपराध के तौर पर शामिल किया गया है।

Advertisement