सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना नियमों पर अमल करना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी ना रखने पर एक हजार रियाल का जु र्माना लगाया जाएगा।
सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस के हवाले से बताया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी रखना जरूरी है इस कानून पर अमल न करने वाले लोगों को सजा का सामना करना पड़ सकता है।
आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक मॉल कार्यालय और ऐसी जगह जहां पर प्रवेश पाने के लिए तापमान चेक कराने के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाले को भी एक हजार रियाल का जु र्माना लगाया जाएगा।
आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नए नियमों के तहत वह लोग जो कि मॉल वगैरह में जाने से पहले शरीर का तापमान चेक नहीं कराते हैं तो उन पर एक हजार रियाल का जुर्मा ना लगा दिया जाएगा।
खयाल रहे कि मार्केट और संस्थानों में प्रवेश पाने से पहले वहां पर मौजूद अधिकारियों को त्वककल्लना एप्लीकेशन पर स्टेटस चेक कराना जरूरी होता है। कानून के मुताबिक केवल वही लोग मॉल या फिर संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं जिन्होंने वै
क्सीन का कोर्स पूरा कर लिया हो और त्वककल्लना पर उनका स्टेटस इम्यून दिखा रहा हो।