Connect with us

Saudi Arab

ड्यूटी पर बैठने से मना करने पर लेडीज कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई!

1461216 558031480

रियाद में एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाली एक सऊदी लेडीज़ पर ड्यूटी पर बैठने से मना करने का आरोप लगाया गया है।

वेबसाइट के अनुसार,मानव संसाधन मंत्री ने एक शहरी के ट्वीट में हस्तक्षेप किया।

Advertisement

 

शहरी ने ट्विटर पर कहा ,”रियाद में कई मॉल की दुकानों में काम करने वाली सऊदी महिलाओं को बैठने से मना किया जाता है।”

चाहे ग्राहक हों या ना हो,उन्हें दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक खड़े रहना पड़ता है।

Advertisement

शहरी ने कहा है कि,”वाणिज्यिक उद्यमों के विदेशी मैनेजमेंट के द्वारा सऊदी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए हस्तक्षेप की जरूरत है!”

ट्वीट वायरल होते ही मानव संसाधन मंत्रालय ने कार्यवाई करते हुए उत्तर देते हुए ट्वीट किया है कि “तत्काल कार्यवाई करते हुए उक्त संस्थान को श्रम कानून के खिलाफ उल्लंघन करने पर जुर्माना थोपा गया है।

Advertisement