रियाद में एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाली एक सऊदी लेडीज़ पर ड्यूटी पर बैठने से मना करने का आरोप लगाया गया है।
वेबसाइट के अनुसार,मानव संसाधन मंत्री ने एक शहरी के ट्वीट में हस्तक्षेप किया।
शहरी ने ट्विटर पर कहा ,”रियाद में कई मॉल की दुकानों में काम करने वाली सऊदी महिलाओं को बैठने से मना किया जाता है।”
चाहे ग्राहक हों या ना हो,उन्हें दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक खड़े रहना पड़ता है।
शहरी ने कहा है कि,”वाणिज्यिक उद्यमों के विदेशी मैनेजमेंट के द्वारा सऊदी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए हस्तक्षेप की जरूरत है!”
ट्वीट वायरल होते ही मानव संसाधन मंत्रालय ने कार्यवाई करते हुए उत्तर देते हुए ट्वीट किया है कि “तत्काल कार्यवाई करते हुए उक्त संस्थान को श्रम कानून के खिलाफ उल्लंघन करने पर जुर्माना थोपा गया है।