सऊदी अरब में हज और उमरा नेशनल कंपनी के सदस्य हानि अल अमीरी ने बताया
कि सोमवार 9 अगस्त से मासिक तौर पर करीब 20 लाख लोग उमरा कर सकेंगे।
मस्जिद अल हराम में उमरा ज़ायरीन की तादाद बढ़ा दी गयी है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उमरा ज़ायरीन की तादाद बढ़ाने के साथ के फैसले के साथ
में मक्का मुकर्रमा मदीना मुनव्वरा के वाणिज्य केंद्र होटल ट्रांसपोर्ट रेस्टोरेंट कारोबार में बढ़ोतरी हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि 130 उमरा कंपनियों और इसके अलावा विभिन्न एजेंसियों के द्वारा ज़ायरीन के दरख्वास्त हासिल किए गए हैं
सऊदी अरब के नौजवानों को ज़ायरीन के स्वागत के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया है।
एयरपोर्ट और होटलों पर उमरा जायरीन को कोविड-19 से बचाव के उपाय के साथ स्वागत किया जाएगा
हज और उमरा नेशनल पिलीगरिम कंपनी के सदस्य ने बताया कि उमरा का परमिट ऐतमरना एप्लीकेशन से जारी किया जाएगा।
उमरा कंपनियां और संस्थानों के अधिकारियों को समूहों में बांट देंगे और उमरा के लिए उन्हें मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी की जियारत कराएंगे
इसके लिए उन्हें मदीना मुनव्वरा और पर्यटन के लिए उन लोगों को धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों पर पहुंचाया जाएगा।