Connect with us

Saudi Arab

उमरा के लिए बढ़ाई गई जायरीन की तादाद अब 20 लाख़ लोग करेंगे उमरा

Faceboo08 14T120226.362

सऊदी अरब में हज और उमरा नेशनल कंपनी के सदस्य हानि अल अमीरी ने बताया

कि सोमवार 9 अगस्त से मासिक तौर पर करीब 20 लाख लोग उमरा कर सकेंगे।

Advertisement

मस्जिद अल हराम में उमरा ज़ायरीन की तादाद बढ़ा दी गयी है।

201008 Umrah 17505f07cff medium
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उमरा ज़ायरीन की तादाद बढ़ाने के साथ के फैसले के साथ

में मक्का मुकर्रमा मदीना मुनव्वरा के वाणिज्य केंद्र होटल ट्रांसपोर्ट रेस्टोरेंट कारोबार में बढ़ोतरी हो सकेगी।

jpg 4

उन्होंने बताया कि 130 उमरा कंपनियों और इसके अलावा विभिन्न एजेंसियों के द्वारा ज़ायरीन के दरख्वास्त हासिल किए गए हैं

Advertisement

सऊदी अरब के नौजवानों को ज़ायरीन के स्वागत के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया है।

एयरपोर्ट और होटलों पर उमरा जायरीन को कोविड-19 से बचाव के उपाय के साथ स्वागत किया जाएगा

364113 8587802 updates

हज और उमरा नेशनल पिलीगरिम कंपनी के सदस्य ने बताया कि उमरा का परमिट ऐतमरना एप्लीकेशन से जारी किया जाएगा।

Advertisement

haram

उमरा कंपनियां और संस्थानों के अधिकारियों को समूहों में बांट देंगे और उमरा के लिए उन्हें मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी की जियारत कराएंगे

1194761 1496513341

इसके लिए उन्हें मदीना मुनव्वरा और पर्यटन के लिए उन लोगों को धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों पर पहुंचाया जाएगा।

Advertisement