Connect with us

Saudi Arab

मक्का में नगर पालिका के 260 जांच कर्मियों के द्वारा किया गया दुकानों का जाँच , चार दुकानें सील

1476181 774777229

मक्का मुकर्रमाह नगर पालिका ने पिछले सप्ताह के दौरान मध्य क्षेत्र के अलावा शहर में 260 लोगो के द्वारा दौरे किए हैं और 4 दुकानों को बंद कर दिया है।वही बंद दुकानों में नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ।

नगर पालिका ने कहा है कि ”धर्मस्थल पर आने वाले तीर्थयात्रियों के अलावा निवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जांच जारी रहेगी.”

Advertisement

नगर पालिका ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान महिलाओं के सामान और कपड़े बेचने वाली दुकानों का भी विशेष दौरा किया गया था।

“जांच के दौरान, यह पाया गया कि महिलाओं ने 25 दुकानों में काम नहीं किया, जबकि उनमें से कुछ के लाइसेंस समाप्त हो गए थे।”
“मंदिर के मध्य क्षेत्र में साफ-सफाई के अभाव में कई दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है।”

कोई भी दुकान दार अगर किसी भी तरिके से कोई भी गलत वस्तु चाहे वो खाने पिने की हो व किसी भी पदार्थ की अगर वो पकड़ा गया तो उसे देना होगा जुरमाना और दुकाने कर दी जाएगी बंद

Advertisement