इस साल हज के लिए अल जमरात की तीन मंजिले “रमी” के लिए रिज़र्व किए जाएंगे। वेब न्यूज सबक की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हर मंजिल पर प्रति घंटा 2500 जायरीन होंगे।
याद रहे कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से देश से ही 60 हज़ार सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले प्रवासियों को हज के लिए परमिट जारी किया गया है।
ज़ायरीन के रजिस्ट्रेशन के लिए हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा खास पोर्टल लॉन्च किया गया था
जिस पर हज करने के इच्छुक व्यक्तियों की तरफ से शुरुआती रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
शुरुआती रजिस्ट्रेशन के बाद दूसरे चरण में हज पैकेज खरीदने के की शुरुआत हुई थी।
ख्याल रहे कि इस साल ज़ायरीन हज के लिए तीन पैकेज पेश कराए गए थे जिनमें पहला पैकेज मीना टॉवर में आवास के लिए है जबकि दूसरा और तीसरा कैम्प के लिए बनाया गया है।