सऊदी अरब के रेलवे के द्वारा बताया गया है की हरम ट्रेन के लिए 32 महिलाओं को ट्रेन को संचालित करने का काम सौंपा गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे विभाग के द्वारा सूचित करते हुए बताया गया है कि महिलाएं हरम ट्रेन को चलाने के लिए प्रशिक्षित की गई है। इधर काम को संभालने वाली महिलाओं के द्वारा खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है।
वह अपनी खुशी बयान करते हुए सऊदी नेतृत्व का शुक्रिया अदा करती हैं। ट्रेन को संचालित करने वाली एक महिला ऑपरेटर जिनका नाम सारा अल सहरानी है ने बताया कि पिछले साल जनवरी में मैंने इससे संबंधित आवेदन भेजा था जिसको कि उनकी तरफ से स्वीकृत कर लिया गया है।
1 साल तक प्रशिक्षण के चरण से गुजरने के बाद अब मुझे इस काम को संभालने के लिए अनुमति दे दी गई है। मुझे अपने नए काम पर बहुत खुशी महसूस हो रही है और खुद पर गर्व भी महसूस हो रहा है मैं इस सेवा को अपनी तरफ से पूरे गर्व और सम्मान के साथ निभाऊँगी।
इसी बात पर एक औऱ महिला ट्रेन संचालक जिनका नाम रनिम अजुज़ है ने बताया कि रेलवे विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा बेहद व्यवस्था के साथ 1 साल तक हमें पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
उनके द्वारा हर एक चरण में हम लोगों की सहायता की गई है और हमें ट्रेन को चलाने के अलावा विभिन्न आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार किया गया है और इसका प्रशिक्षण दिया गया है।