Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में तीसरे सऊदी विस्तारीकरण वाले हिस्से में नमाज की जगह को पूरी तरह खोल दिया गया

1248801 1621791107

मस्जिद अल हराम में ज़ायरीन को व्यवस्थित करने वाले संस्थान के इंचार्ज इंजीनियर ओसामा बिन मंसूर अल हाजी अली का कहना है कि जुम्मा की नमाज के लिए मस्जिद अल हराम के 36 दरवाजे को खोल दिया गया था।

इसके अलावा विकलांग लोगों और बुजुर्गों के लिए आने-जाने के रास्ते पर खासतौर से आवंटित रखे गए थे

Advertisement

यहां पर आने वाले सभी बुजुर्ग लोगों को व्हीलचेयर के जरिए से बेहद आसानी के साथ मस्जिद अल हराम में प्रवेश कराया जा सके।

 

1247796 1947481843

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अल जहिली के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम के ज़ायरीन के लिए तीन दरवाजे जबकि बाकी नमाजियों को प्रवेश करने के लिए

Advertisement

बाहर निकलने के लिए आवंटित किए गए थे इसी तरह से तीसरे सऊदी विस्तारीकरण वाले हिस्से में भी नमाज की जगह को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।

1258286 1478501505

अल जहिली ने इस बारे में बताया कि तवाफ़ करने के लिए 26 लाइन बनाई गई थी

ताकि यहां पर आने वाले सभी लोगों को बहुत आसानी के साथ और सुरक्षित तरीके से अपने सभी कामों को और उनके फर्ज को पूरी तरह से मुकम्मल अदा किया जा सके।

Advertisement

उन्होंने इस बारे में बताया कि 26 लाइन तवाफ़ के लिए बनाई गई थी ताकि सभी लोग बहुत आसानी और सुरक्षित रूप से अपने फर्ज अदा करें इंजीनियर ओसामा बिन मनसूर अली का कहना है

कि उमरा ज़ायरीन और नमाजियों की सेवा करने के लिए 870 अधिकारियों को तैनात किया गया था जो कि अपने वक्त के मुताबिक ड्यूटी को अंजाम देते रहे हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *