Connect with us

Saudi Arab

लेबनान के हर मामले पर सऊदी अरब की है कड़ी नज़र

1258086 555148367

सऊदी अरब के द्वारा शुक्रवार के दिन कहा गया है कि बेरुत में गुरुवार के दिन हुई फायरिंग के मामले में छः लोगों की मौत के बाद देश मे लेबनान में होने वाले मामले पर गहरी नज़र रखी गयी है।

 

Advertisement

आन्तरिक मंत्रालय के एक बयान में इस उम्मीद के बारे में कहा गया है कि यह स्थिति जल्द से जल्द स्थिर हो जाएगी और सऊदी अरब लेबनान की जनता के साथ खड़ा है।

 

रियासत की सीमा से बाहर हथियार को हासिल करने और उनके इस्तेमाल को खत्म करने से लेबनान में अमन और सुरक्षा के इंतेज़ार में हैं जो कि तमाम लेबनानी के फायदे में है।

Advertisement

 

बयान में बताया गया है कि लेबनान में नागरिकों की स्थिरता देश की विकाशशील अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की हक़दार है जो कि दहशतगर्दी को खत्म कर दे।

 

Advertisement

खयाल रहे कि गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत की बन्दरगाह पर धमाके की जाँच पड़ताल करने वाले जज के खिलाफ विरोध करने के दौरान हिंसा के मामले पेश आए थे।

 

विरोध करने के दौरान झड़प में 5 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा 60 से भी कहीँ ज़्यादा लोग इसमे ज़ख्मी हुए थे। यह झड़प बेरुत के मज़फात तियानह में शुरू हुई थी।

Advertisement