सऊदी अरब के द्वारा शुक्रवार के दिन कहा गया है कि बेरुत में गुरुवार के दिन हुई फायरिंग के मामले में छः लोगों की मौत के बाद देश मे लेबनान में होने वाले मामले पर गहरी नज़र रखी गयी है।
आन्तरिक मंत्रालय के एक बयान में इस उम्मीद के बारे में कहा गया है कि यह स्थिति जल्द से जल्द स्थिर हो जाएगी और सऊदी अरब लेबनान की जनता के साथ खड़ा है।
रियासत की सीमा से बाहर हथियार को हासिल करने और उनके इस्तेमाल को खत्म करने से लेबनान में अमन और सुरक्षा के इंतेज़ार में हैं जो कि तमाम लेबनानी के फायदे में है।
बयान में बताया गया है कि लेबनान में नागरिकों की स्थिरता देश की विकाशशील अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की हक़दार है जो कि दहशतगर्दी को खत्म कर दे।
खयाल रहे कि गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत की बन्दरगाह पर धमाके की जाँच पड़ताल करने वाले जज के खिलाफ विरोध करने के दौरान हिंसा के मामले पेश आए थे।
विरोध करने के दौरान झड़प में 5 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा 60 से भी कहीँ ज़्यादा लोग इसमे ज़ख्मी हुए थे। यह झड़प बेरुत के मज़फात तियानह में शुरू हुई थी।