सऊदी अरब के द्वारा रविवार अकटुबर से कोरोना एसओपी में नरमी करने का ऐलान किया गया है।
जिसके तहत इकट्ठे होने के लिए भी इजाज़त दी गयी है। कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनने की भी पाबन्दी को कुछ हद तक कम कर दिया जाएगा।
सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के द्वारा आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि खुली जगहों पर कोरोना वैक्सिन की दोनों ख़ुराक लेने वाले लोगों के लिए अब वैक्सिन की दोनों ख़ुराक लेने वाले लोगों के लिए मास्क की पाबंदी अनिवार्य नहीं रखी गई है।
हालांकि ऐसी बंद जगहों पर मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा जहां पर तवक्कलना एप्लीकेशन मॉनिटर नहीं कर पाए।
सामाजिक फासले के नियम को भी आसान बनाया जा रहा है इस बारे में बताया गया कि सार्वजनिक स्थान ट्रांसपोर्ट रेस्टोरेंट सिनेमाघरों और दूसरे समारोह में तवक्कलना एप्लीकेशन की पाबंदी करने के उपाय वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए पूरी गुंजाइश है
कि उन्हें काम करने की इजाजत दी जाए।
मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा और मस्जिद ए नबवी मदीना मुनव्वरा पूरी गुंजाइश के मुताबिक काम करेंगे यहां पर आने वाले सभी जाएगी जिन लोगों ने वैक्सिन की दोनों खुराक लगवा ली होंगी उन्हें मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।
उमरा ट्रैकिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा यहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को भी मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।