Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने किंग दी सभी प्रवासियों को खुली छूट बिना मास्क लगाए कही भी आजा सकते है

1274581 1802941281

सऊदी अरब के द्वारा रविवार  अकटुबर से कोरोना एसओपी में नरमी करने का ऐलान किया गया है।

जिसके तहत इकट्ठे होने के लिए भी इजाज़त दी गयी है। कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनने की भी पाबन्दी को कुछ हद तक कम कर दिया जाएगा।

Advertisement

 

सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के द्वारा आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि खुली जगहों पर कोरोना वैक्सिन की दोनों ख़ुराक लेने वाले लोगों के लिए अब वैक्सिन की दोनों ख़ुराक लेने वाले लोगों के लिए मास्क की पाबंदी अनिवार्य नहीं रखी गई है।

हालांकि ऐसी बंद जगहों पर मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा जहां पर तवक्कलना एप्लीकेशन मॉनिटर नहीं कर पाए।

Advertisement

1226461 1972771617

सामाजिक फासले के नियम को भी आसान बनाया जा रहा है इस बारे में बताया गया कि सार्वजनिक स्थान ट्रांसपोर्ट रेस्टोरेंट सिनेमाघरों और दूसरे समारोह में तवक्कलना एप्लीकेशन की पाबंदी करने के उपाय वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए पूरी गुंजाइश है

कि उन्हें काम करने की इजाजत दी जाए।

1257946 467458061

मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा और मस्जिद ए नबवी मदीना मुनव्वरा पूरी गुंजाइश के मुताबिक काम करेंगे यहां पर आने वाले सभी जाएगी जिन लोगों ने वैक्सिन की दोनों खुराक लगवा ली होंगी उन्हें मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

1245426 103008700

उमरा ट्रैकिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा यहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को भी मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *