Connect with us

Saudi Arab

वाणिज्यिक मंत्रालय के अधिकारी को एक लाख रियाल और महंगा मोबाइल रिश्वत देकर विदेशी प्रवासी पड़ा भारी मुश्कि’ल में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 01T124128.339

सऊदी अरब में कानून लागू करने वाले संस्थान के द्वारा विदेशी प्रवासी को वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों को भारी रिश्वत देने के इल्जाम में गिर’फ्तार कर लिया गया है आरोपी के द्वारा मंत्रालय के अधिकारियों को करीब एक लाख रियाल और उन्हें कीमती मोबाइल रिश्वत के तौर पर दिया गया था।

Saudi Arabia

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी कर’प्शन अथॉरिटी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अथॉरिटी कर’प्शंस से जुड़े विभिन्न मामलों की छानबीन में लगी हुई है।

Advertisement

 

कर’प्शन के मामले में एक विदेशी प्रवासी का मुक’दमा भी दर्ज है जिसके द्वारा वाणिज्यिक मंत्रालय के अधिकारियों को एक लाख रियाल और कीमती मोबाइल रिश्वत के तौर पर दिया गया है जिसके बदले में वाणिज्य मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों से उसने मांग की थी कि वह लोग कारोबारी उल्लं’घन को खत्म कर दे जो कि कारोबारी जा’लसाजी के लिए व्यक्ति के ऊपर लगाई गई थी।

Several foreigners arrested for violating Saudiization and labor laws min

ख्याल रहे कि वाणिज्य मंत्रालय की जांच पड़ताल टीम के द्वारा एक गोदाम पर छापा मारा गया था जो कि सेरामिक गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली सिरामिक रखे गए थे जिन्हें असली दिखाते हुए बेचा जा रहा था।

Advertisement

 

 

वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा नकली सेरामिक बेचने वाले लोगों के गोदाम को सील कर दिया गया था और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी जिस पर विदेशी प्रवासी ने वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी को भारी-भरकम रि’श्वत देकर इस उल्लं’घन को खत्म कराने और उसके गोदाम को दोबारा से खुलवाने की डिमांड की थी।

Advertisement