Connect with us

Saudi Arab

गुस्से में आकर सऊदी मालिक की गाडी को खराब करने पर अब सजा का प्रवधान

Facebook Ad 1200x628 px 8

आंतरिक मंत्रालय के द्वारा उल्लं’घन के लिए जारी किए गए चालान के हवाले से बात करते हुए कहा गया है कि कई बार कार स्क्रैच करने पर जुर्माना की अधिकतम सीमा 10 लाख रियाल तक हो सकती है।

shutterstock 1219757869

अरब रोजनामा अल वतन के द्वारा आंतरिक मंत्रालय की तरफ से निर्धारित किए गए ट्रैफिक उल्लं’घन के हवाले से बताया गया है कि कार स्क्रैचिंग करना गंभीरता के उ’ल्लंघन में शुमार किया जाता है।

Advertisement

4ad81f34faa29536c64fd175bbc674b3643e3c5f

स्क्रेचिंग पर पहली बार गिरफ्तार होने वाले को 20 हज़ार रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है जबकि लगातर तीन बार इसी जुर्म में गिरफ्तार होने पर जुर्माने की रकम को 10 लाख रियाल तक कर दिया जाता।

ख्याल रहे कि ट्रैफिक कानून के मुताबिक कार स्क्रेचिंग करना सख्त कानून है जो कि जुर्म के अंतर्गत आता है। स्क्रेचिंग करने के इल्जाम में दूसरी बार गिरफ्तारी पर जुर्माने को 40 हज़ार रियाल जबकि तीसरी बार 60 हज़ार रियाल और इसके बाद क्रमशः चौथी बार 10 लाख रियाल जुर्मा’ना लगा दिया जाता है।

1263576 246509968

ख्याल रहे कि नौजवानों में कार स्क्रेचिंग के रुझान की रोकथाम के लिए सख्त कानून लगाया गया है कार स्केचिंग के दौरान अतीत में गंभीर हादसे हो चुके हैं जिसकी वजह से बहुत सारे लोग विक’लांग की ज़िंदगी गुज़ारने पर मजबूर हो रहे हैं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *