Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के इन रास्तों से ना गुजरे, आए दिन होते हैं हादसे और मौत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T162410.307

खबर मिली है कि सऊदी अरब के जद्दा मक्का मुकर्रमा हाईवे पर ट्रैफिक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि बताया जा रहा है कि करीब 9 लोग इस हादसे की वजह से बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस संबंध में बताया गया है कि यह हादसा जद्दा से करीब 45 किलोमीटर पर अल शमसी डिपोर्टेशन सेंटर के करीब हुआ है।

medium 2021 11 12 d0060eb923

सऊदी अरब के सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह हादसे की सूचना मिली थी इस हादसे की सूचना मिलते ही इलाके के नागरिक सुरक्षा और लाल सागर के प्रारंभिक चिकित्सीय मदद यूनिट फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Advertisement

909421 1758569135

क्षेत्रीय रेड क्रीसेंट के प्रवक्ता अब्दुल अजीज के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि चिकित्सीय टीम के द्वारा बुरी तरह से जख्मी हुए लोगों को तुरंत ही चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।

1466168201072098300

इस हादसे में 2 लोग मौके पर मौत हो गई थी जबकि हादसे की चपेट में आए 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे इनमें से 2 लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बताई गई है जिनको नेशनल गार्ड अस्पताल में तुरंत ही भर्ती कराया गया और वहां पर उनका उचित प्रकार से इलाज कराया जा रहा है।

 

Advertisement

हादसे में जख्मी हुए अन्य 7 लोगों को अलनूर और अल शहर के इलाके में शाह अब्दुल अजीज जनरल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है एक व्यक्ति जिसे साधारण चोट आई थी उसने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था जिस पर उसके प्रारंभिक चिकित्सीय सुविधा देकर उसे घर भेज दिया गया।

Advertisement