सऊदी अरब के एक पर्यटक ऐमन असी ने प्रतिदिन 300 रियाल खर्च करके 1 महीने के दौरान यूरोप के 16 शहरों का पर्यटन करने का रिकॉर्ड बना लिया है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय देश और उनके नागरिकों के पर्यटन करने वाले लोगों का शिकवा यह रहता है कि यूरोप बहुत महंगा है यूरोप में में खाने-पीने और रहने ट्रांसपोर्ट पर बहुत ज्यादा खर्च आता है सऊदी अरब के पर्यटक अहमद ने इस बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि महंगाई की बातें सुनी थी मगर मैंने इसके लिए तैयारी कर ली अगर यूरोप शहरों का पर्यटन करने के लिए निकलने वाले जरूरी बातों को ध्यान में रखें तो ऐसी स्थिति में जरूरत से ज्यादा पर्यटन लागत से बचा जा सकता है।
सऊदी पर्यटन का कहना है कि 31 दिनों के दौरान 9 यूरोप देशों के 16 शहरों की पर्यटन की है ज्यादातर पर्यटन इलाकों को देखा है फ्रांस जर्मनी स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया सिलवाकिया हंगरी चेक बेल्जियम जाने का मौका उन्हें मिल सका है।
ऐमन ने बताया कि पर्यटन के दौरान स्थानीय कंपनियों के बजाय इंटरनेशनल कंपनियों से इंटरनेट पैकेज खरीदें इंटरनेट कंपनियां इंटरनेट ज्यादा गुंजाइश देते हैं। उन्होंने बताया कि आने जाने के लिए हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें इससे आप ज्यादा जगह भी जा सकते हैं और आपके खर्च भी कम रहेगा।