Connect with us

Saudi Arab

इस शख्स ने प्रतिदिन 300 रियाल खर्च करके 16 यूरोपीय शहरों की सैर करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 27T123049.245

सऊदी अरब के एक पर्यटक ऐमन असी ने प्रतिदिन 300 रियाल खर्च करके 1 महीने के दौरान यूरोप के 16 शहरों का पर्यटन करने का रिकॉर्ड बना लिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय देश और उनके नागरिकों के पर्यटन करने वाले लोगों का शिकवा यह रहता है कि यूरोप बहुत महंगा है यूरोप में में खाने-पीने और रहने ट्रांसपोर्ट पर बहुत ज्यादा खर्च आता है सऊदी अरब के पर्यटक अहमद ने इस बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि महंगाई की बातें सुनी थी मगर मैंने इसके लिए तैयारी कर ली अगर यूरोप शहरों का पर्यटन करने के लिए निकलने वाले जरूरी बातों को ध्यान में रखें तो ऐसी स्थिति में जरूरत से ज्यादा पर्यटन लागत से बचा जा सकता है।

24 safar 3

सऊदी पर्यटन का कहना है कि 31 दिनों के दौरान 9 यूरोप देशों के 16 शहरों की पर्यटन की है ज्यादातर पर्यटन इलाकों को देखा है फ्रांस जर्मनी स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया सिलवाकिया हंगरी चेक बेल्जियम जाने का मौका उन्हें मिल सका है।

ऐमन ने बताया कि पर्यटन के दौरान स्थानीय कंपनियों के बजाय इंटरनेशनल कंपनियों से इंटरनेट पैकेज खरीदें इंटरनेट कंपनियां इंटरनेट ज्यादा गुंजाइश देते हैं। उन्होंने बताया कि आने जाने के लिए हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें इससे आप ज्यादा जगह भी जा सकते हैं और आपके खर्च भी कम रहेगा।

Advertisement