Connect with us

Saudi Arab

तेल के दामों में हो सकता है और बढ़ोतरी सऊदी तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए की गयी मीटिंग में नहीं बनी बात ,भारत वालो के लिए और परेशानी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 03T082043.558

तेल पैदा करने वाले देश ओपेक प्लस में अगस्त के महीने के लिए कच्चे तेल की पैदावार को बढ़ाने के हवाले से सहमति नहीं हो सकी।

न्यूज़ एजेंसी एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ओपेक प्लस के सदस्यों का तेल की पैदावार में बढ़ोतरी और बढ़ती हुई

Advertisement

कीमतों को नियंत्रण में करने के हवाले से गुरुवार के दिन होने वाली बैठक में अपनी सहमत राय नहीं हो सकने की वजह से इसके बाद बैठक को शुक्रवार के दिन किया गया।1133381 984491613

उम्मीद थी कि ओपेक प्लस के 13 सदस्यि देशों और उनके इत्तेहादी बैठक में जुलाई के बाद भी कच्चे तेल की पैदावार में बहुत साधारण सी बढोत्तरी को जारी रखने का फैसला किया गया है।

1040281 1162214631
ख्याल रहे कि ओपेक प्लस के द्वारा कच्चे तेल की पैदावार में उस वक़्त कमी कर दी गई थी।

जब कोरोना की वजह से माँग में कमी होने की वजह से कीमतें काफी हद तक पर प्रभवी हुई थी और यह कीमतें घट गई थीं।1125896 1192138273

वर्तमान समय मे तेल की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखे जा रहे हैं अधिकतर तेल की कीमतें बढ़ती हुई सामने आती है।

4 oil 1 इस हफ्ते तेल की कीमत अकटुबर 2018 की सतह पर आ गयी है।

सऊदी अरब के नेतृत्व में ओपेक प्लस के सदस्यों के द्वारा गुरुवार के दिन टेलीफोनिक कॉन्फ्रेंस के ज़रिए से आपस मे सलाह मशवरा किया गया था।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *