“अमलज” सऊदी अरब का ऐसा समुद्री तट है जिसकी खूबसूरती अपने अन्दर एक खास कशिश रखती है कोरोना वायरस के दौरान
सऊदी अरब में रहने वाले लोग फिर चाहे वह स्थानीय नागरिक हो या फिर यहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासी सभी के लिए गर्मियों की छुट्टी को गुजारने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के पश्चिमी समुद्री तट पर स्थित अमलज शहर की हलचल और भीड़भाड़ वाले
जिंदगी से काफी दूर है धूप में चमकते हुए यहां की खूबसूरत रेत और साफ-सुथरा पानी लोगों को अपनी ओर खींचता है।
यहाँ पर खाली इलाके के साथ साथ समुद्र तट की पट्टी से नीले औऱ फिरोजी झरने की बहार के साथ अमलज के कुदरती माहौल और आकर्षण से आप यहाँ आनन्द उठा सकते हैं।
यहां पर कई सारी गतिविधियां सीमित ही हैं इसलिए गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आनंद लेने और सुकून पाने के लिए
इस जगह से बेहतरीन और कोई जगह नहीं होती है।
यह इलाका सिर्फ समुद्र में तैराकी समुद्र तट की सैर के लिए ही नहीं है
यहां पर आसपास बेहद खूबसूरत पहाड़ भी मौजूद थे जिन पर पैदल सफर करने के लिए यह आपको अपनी ओर खींचते हैं।
अमलज का इलाका अपने परिवार वालों दोस्तों के साथ सैर करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।