Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में न सिर्फ नागरिकों बल्कि प्राविसियो को भी पूरे तरह से सामाजिक सुरक्षा मिलेगी

021 08 04T180503.618

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के मंत्री अहमद अल राज़ी ने बताया

कि मंत्रालय का प्रदर्शन करते हुए मानव तस्करी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

सऊदी अरब में स्थानीय नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी यहाँ पर सम्मानित जिंदगी गुजार रहे हैं

navbharat times 4

और यहां पर हर किसी को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त है।

सऊदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अल राज़ी ने बताया कि सऊदी अरब अपने यहां सभी तबको के लिए समान अधिकारों की सुरक्षा करता है

Advertisement

Indian Workers scaled

और इसके लिए साल 2007 में मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि साल 2009 में मानव तस्करी को रोकने की खातिर राष्ट्रीय कानून बनाए गए थे

इसके लिए प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए गए थे। जिसके मुताबिक मानव तस्करी जैसा गंभीर अपराध करने वाले लोगों को सजा देने का प्रावधान है1186031 2130137327

और प्रभावित लोगों की पूरी तरह से मदद की जाती है।

Advertisement

राजी ने कहा था सऊदी अरब बंधुआ मजदूरी कराने से जुड़े प्रोटोकॉल में पूरी तरह से शामिल है।

सऊदी अरब पहला खाड़ी देश है जिसने प्रोटोकॉल में शामिल होने का अधिकार प्राप्त किया है।

Advertisement