सऊदी अरब के जल और कृषि और पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री अब्दुल रहमान अल फ़ज़ली ने बताया कि सऊदी अरब देश के अलग-अलग इलाकों में 1,000 डैम को बनवाने का काम शुरू करेगा। इस बारे में सर्वे भी किए जा रहे हैं
अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक अब्दुल रहमान अल फ़ज़ली ने काहिरा में जल आपूर्ति से संबंधित वैश्विक रिपोर्ट के अरब एडिशन का उद्घाटन करते हुए बताया कि देश में इस समय करीब 564 से ज्यादा डैम मौजूद है।
उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर डैम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं। 46 प्लांट तैयार हैं जो कि प्रतिदिन 7 लाख 40,000 क्यूबिक मीटर पानी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं। अलग-अलग इलाकों के नागरिक इनके तैयार किए गए पानी से फायदा उठा पा रहे हैं।
सऊदी अरब के पर्यावरण मंत्री ने इस संबंध में आगे कहा कि रेगिस्तानी माहौल वाले देश को पानी के चैलेंज से निपटने के लिए अभी बहुत कुछ करना होगा पानी की कद्र और उसकी कीमत को समझना होगा कि की यह बिल्कुल ही असाधारण है लोगों को इस बारे में जागरूकता फैलाना होगा।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब की गिनती उन देशों में की जाती है जहां पर पानी के स्रोत कम पाए जाते हैं और सूखा यहां पर ज्यादा है हमारे यहां ऐसी नदी नहीं है जिनमें साल भर पानी भरा रहता हो।