Connect with us

Saudi Arab

पानी की किल्लत से जूझ रहा सऊदी, अतिरिक्त 1000 डैम का करेगा निर्माण

Facebook Ad 1200x628 px 39

सऊदी अरब के जल और कृषि और पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री अब्दुल रहमान अल फ़ज़ली ने बताया कि सऊदी अरब देश के अलग-अलग इलाकों में 1,000 डैम को बनवाने का काम शुरू करेगा। इस बारे में सर्वे भी किए जा रहे हैं

1883589

अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक अब्दुल रहमान अल फ़ज़ली ने काहिरा में जल आपूर्ति से संबंधित वैश्विक रिपोर्ट के अरब एडिशन का उद्घाटन करते हुए बताया कि देश में इस समय करीब 564 से ज्यादा डैम मौजूद है।

Advertisement

سد الملك فهد بن عبد العزيز

उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर डैम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं। 46 प्लांट तैयार हैं जो कि प्रतिदिन 7 लाख 40,000 क्यूबिक मीटर पानी प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं। अलग-अलग इलाकों के नागरिक इनके तैयार किए गए पानी से फायदा उठा पा रहे हैं।

130303071448BJOU

सऊदी अरब के पर्यावरण मंत्री ने इस संबंध में आगे कहा कि रेगिस्तानी माहौल वाले देश को पानी के चैलेंज से निपटने के लिए अभी बहुत कुछ करना होगा पानी की कद्र और उसकी कीमत को समझना होगा कि की यह बिल्कुल ही असाधारण है लोगों को इस बारे में जागरूकता फैलाना होगा।

640

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब की गिनती उन देशों में की जाती है जहां पर पानी के स्रोत कम पाए जाते हैं और सूखा यहां पर ज्यादा है हमारे यहां ऐसी नदी नहीं है जिनमें साल भर पानी भरा रहता हो।

Advertisement