सऊदी अरब के पब्लिक प्रसिक्यूशन जधारा के ज़रिए मर्दों और औरतों के लिए 671 प्रशासनिक मुलाज़िमत के लिए दरख्वास्त देने का ऐलान किया गया। जिससे मर्दो और महिलाओ दोनों को नौकरिया मिलने की उम्मदी
बताया गया कि शैक्षणिक योग्यता और डिग्री और और उनके अन्दर की कौशलता के देखते हुए जिन जिन ने ग्रेजुएट किया है है उस को बुलाया गया, सरकारी मुलाज़मीन के लिए चौथे से आठवीं दर्जा तक तन्ख्वाह के पैमाने पर शामिल ऐलान किए गए नौकरियों पर कब्ज़ा करे, इसमें जद्दा के ज़रिए नौकरी पाने के लिए दरख्वास्त दी जायगी
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा गया कि, मर्दों के लिए 539 नौकरियों को और महिलाओं के लिए 132 नौकरियां पक्की कर ही दी गयी है
पुरुषों और महिलाओं की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें;
1- जदरहा रोजगार के सिस्टम के लिए उसमे दाखिल होना और डेटा की शुद्धता यकीनी बनाना, नौकरी के लिए एडवरटाइजमेंट्स के एप्लिकेशन के आइकन पर हिट करे।