Connect with us

Saudi Arab

सऊदी एक्वा पावर कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन योजना में निवेश लगाकर इस लिस्ट में होगा नंबर वन पर

مذكرة تفاهم ثلاثية بين الوطنية لنقل الكهرباء وشركة سي إي تي CET الصينية وأكوا باور في مجال الربط ا 1024x708 1

सऊदी अरब के एक्वा पावर कंपनी के चेयरमैन मोहम्मद अब्बू नोयन के द्वारा बताया गया है कि कंपनी अपने स्टॉक मार्केट के शुरुआत से हासिल होने वाले निवेश को अक्षय ऊर्जा वॉटर देसीलिनेशन ऑफ ग्रीन हाइड्रोजन योजनाओं में लगाने वाला है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन सऊदी स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शुरू होने पर रियाद में स्थापित फर्म के शेयर 30% तक बढ़ गए हैं।

1254291 1315563050

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की मार्केट वैल्यू ट्रेडिंग के पहले कुछ मिनटों में 3 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। मोहम्मद अबू नोयन के द्वारा अल अरबिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि जिस तरह से सऊदी अरब हमेशा ऊर्जा की पैदावार में सबसे ऊपर रहा है और आज वह ग्रीन एनर्जी को पैदा करने में भी सबसे ऊपर रहने वाला है।

acwapower who we are image

सऊदी अरब एक्वा पावर कंपनी के चेयरमैन के द्वारा आगे बताया गया है कि जब ग्रीन हाइड्रोजन की बात आती है तो मांग बहुत ज्यादा होती है और हमारी कुशलता से उल्लंघन करते हैं हालांकि इसके लिए हम अटल हैं जो कि हम बहुत अच्छे तरीके से संभाल सकते हैं और हम स्थिरता पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं।akwa 22

गौरतलब है कि नई लिस्ट के तहत शामिल कंपनियां दुनियाभर के 13 देशों में काम कर रही हैं जो कि करीब करीब 7 बिलियन रियाल की योजनाओं की व्यवस्था करते हैं। सऊदी एक्वा पावर कंपनी के द्वारा 2 हफ्ते पहले सऊदी अरामको के साथ एक नई योजना का ऐलान कर दिया गया है जिसकी कीमत 45 बिलियन रियाल बताई जा रही है।

Advertisement

 

सऊदी एक्वा पावर कंपनी के द्वारा 2 हफ्ते पहले सऊदी ऑयल फर्म अरामको के साथ एक नई योजना का ऐलान किया गया है जिसकी कीमत 45 बिलियन रियाल है

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *