Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद के क्षेत्रों में 200 से ज्यादा महिलाओं को किया गया तैनात अब्दुल रहमान ने बताई की खास बातें

Facebook px 3 1

सऊदी समाज में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए जनरल प्रेसिडेंसी की तरफ से इस साल 200 से ज्यादा महिलाओं को देश की दो बड़ी मस्जिदों में नौकरी दी गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में आयोजित किए जाने वाले बुक फेयर और हरम पवेलियन के दौरे के अवसर पर मस्जिद अल हराम के इमाम और जनरल प्रेसिडेंसी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस आम लोगों से मिले और उन सभी लोगो को मस्जिद में महिलाओं को शामिल किए जाने और उनके अहम किरदार के बारे में बताया।

1254406 778407094

अल सुडैस का इस बारे में कहना था कि देश में हमारे पास महिलाओं के लिए एक स्पष्ट रास्ता मौजूद है और उसके जरिए से हम डॉक्टरी और मास्टर डिग्री रखने वाली हमारे देश की महिलाओं को खास अवसर प्रदान की किया है।

rb nywz thry

डॉक्टर अब्दुल रहमान के मुताबिक़ सऊदी अरब के विजन 2030 के हवाले से अपने नेतृत्व के साथ खड़े हैं ताकि महिलाओं को और यहाँ के नौजवानों को प्रोत्साहन दे सकें। महिलाओं के द्वारा जबरदस्त कामयाबी हासिल की गई है

Advertisement

106055927 1564716267673gettyimages 73238686

जिनको मीडिया में भी उजागर किया जाना चाहिए। उन्होंने हरम शरीफ के पवेलियन और उसमें मौजूद सामान के बारे में भी बताया और बादशाह अब्दुल अजीज कंपलेक्स में काबा शरीफ और दूसरे सामान के बारे में भी बात की जबकि खासतौर पर गिलाफ़ की तैयारी के चरण के बारे में उनकी रँगाई और बुनाई के बारे में बातें की।

rb nywz fyyw

इस मौके पर डॉ अब्दुल रहमान का कहना था कि देश के संगठन में महिलाओं के द्वारा ऐतिहासिक किरदार अदा किया गया है आज देश विजन 2030 के लिए पूरी तरह से अटल है और महिलाओं ने इसमें अपना विशेष योगदान दिया है।

Advertisement