सऊदी समाज में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए जनरल प्रेसिडेंसी की तरफ से इस साल 200 से ज्यादा महिलाओं को देश की दो बड़ी मस्जिदों में नौकरी दी गई है।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में आयोजित किए जाने वाले बुक फेयर और हरम पवेलियन के दौरे के अवसर पर मस्जिद अल हराम के इमाम और जनरल प्रेसिडेंसी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस आम लोगों से मिले और उन सभी लोगो को मस्जिद में महिलाओं को शामिल किए जाने और उनके अहम किरदार के बारे में बताया।
अल सुडैस का इस बारे में कहना था कि देश में हमारे पास महिलाओं के लिए एक स्पष्ट रास्ता मौजूद है और उसके जरिए से हम डॉक्टरी और मास्टर डिग्री रखने वाली हमारे देश की महिलाओं को खास अवसर प्रदान की किया है।
डॉक्टर अब्दुल रहमान के मुताबिक़ सऊदी अरब के विजन 2030 के हवाले से अपने नेतृत्व के साथ खड़े हैं ताकि महिलाओं को और यहाँ के नौजवानों को प्रोत्साहन दे सकें। महिलाओं के द्वारा जबरदस्त कामयाबी हासिल की गई है
जिनको मीडिया में भी उजागर किया जाना चाहिए। उन्होंने हरम शरीफ के पवेलियन और उसमें मौजूद सामान के बारे में भी बताया और बादशाह अब्दुल अजीज कंपलेक्स में काबा शरीफ और दूसरे सामान के बारे में भी बात की जबकि खासतौर पर गिलाफ़ की तैयारी के चरण के बारे में उनकी रँगाई और बुनाई के बारे में बातें की।
इस मौके पर डॉ अब्दुल रहमान का कहना था कि देश के संगठन में महिलाओं के द्वारा ऐतिहासिक किरदार अदा किया गया है आज देश विजन 2030 के लिए पूरी तरह से अटल है और महिलाओं ने इसमें अपना विशेष योगदान दिया है।