सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस और रक्षा मंत्री और सैन्य विकास काउंसिल के चेयरमैन के द्वारा नेशनल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी का ऐलान कर दिया गया है एन आई एस सऊदी विजन 2030 के समापन में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज के द्वारा देश के विजन 2030 का ऐलान करते हुए बताया गया है
कि हमारा देश निवेश के महत्वपूर्ण अवसरों को रखते है जिसे इस्तेमाल करते हुए हम अर्थव्यवस्था को ज्यादा स्थिर बनाते हुए आमदनी के ज़रिए को पैदा करेंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय निवेश की रणनीति देश के अर्थव्यवस्था की बेहतरी में सहयोगी साबित होने वाली है। जिससे कि विभिन्न सूत्र सामने आएंगे
जो कि देश के लिए विज़न 2030 के लक्ष्यों को पहले से ज्यादा आसान बना देंगे इससे प्राइवेट सेक्टर की समग्र राष्ट्रीय पैदावार में 65% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बताया जा रहा है कि इससे भारी निवेश का हिस्सा भी 5.7% तक बढ़ जाएगा तेल के अलावा एक्सपोर्ट भी 16% से बढ़कर 50% तक हो जाएगा और उसके बेरोजगारी के अनुपात में 5.7% की कमी देखने को मिलेगी
जिससे कि साल 2030 के पूरा होने तक देश वैश्विक प्रतियोगी इंडेक्स में शामिल 10 पोजीशन में से नंबर वन पर पहुंच जाएगा।