Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की महिला ने दिया सभी मुस्लिम भाइयो को ये ख़ास अपने ख़ास कला से ये सन्देश पढ़ते ही आप भी समझ जायँगे

Facebook px 3

जद्दा के कलाकारों के द्वारा अपनी कम्युनिटी में युवाओं और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने के लिए बहुत सारे फायदों को पेश किया है। अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक द ब्लू हैंड नाम के एक कम्युनिटी सेंटर जो कि अहमद सदाद और रिफ़त के द्वारा स्थापित किया गया है यह कलाकारों को प्रोत्साहन देने और उनकी कुशलता को खोजने में मदद करता है।

इनके तीन मकसद है पहला मकसद इस बात पर आधारित है कि किस तरह से कलाकर को तरक्की दी जा सकती है दूसरा मकसद है कि हर आर्टिस्ट का एक विशेष अंदाज होता है उसे ढूंढना और तीसरा मकसद कलाकार के जज्बात उसके ख्याल और कारोबारी पहलू पर आधारित है।

Advertisement

art 3

यह विशेष केंद्र कला से जुड़े हर तरह की गतिविधियों को सपोर्ट करता है और कलाकारों को एक जैसे ख्याल रखने वाले दो लोगों को जोड़ने का काम करता है।

अहमद का कहना है कि मेरा यह मानना है कि कला एक जरूरत के जैसी है ना कि यह ऐश आराम के लिए है और यह लोग और कम्युनिटी के लिए बेहद जरूरी भी है।art2

आज अहमद 26 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने बताया कि कला का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है साल 2016 में एक दोस्त के द्वारा दिए गए मशवरा कि उन्हें अकेला नहीं जाना चाहिए बल्कि अपने साथ और लोगों को जोड़ लेना चाहिए अपने ही जैसे लोगों को तलाश करना चाहिए

1254261 333957644

उन्होंने ऐसा ही किया उन्होंने बताया कि पहली बार में कोई नहीं आया लेकिन अगली मुलाकात के लिए मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट बनाई मैंने एक पैसे का चुनाव किया और लोगों का एक ग्रुप मेरे साथ शामिल हो गया।

Advertisement