अरब के मित्र देश ईरान के प्रवक्ता ब्रिगेडियर तुर्की अल मलिकी ने दक्षिणी यमन के जाने-माने इलाके शुबु में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे यमन को आजाद कराने के ऑपरेशन के बारे में ऐलान कर दिया है इस खास मौके पर शुबु के गवर्नर भी वहां पर मौजूद थे।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मलिकी ने बताया कि यह बड़ा ही ऐतिहासिक लम्हा रहा है कि शुबु के कोने-कोने मो हौसियों से आजाद करा लिया गया है।ब्रिगेडियर मलिकी ने बताया कि सुबु को आजाद कराने के लिए जान की बाज़ी तक लगा दी गई है जान की बाजी लगाने वाले सभी हीरो को सलाम पेश करते हैं।
शुबु के गवर्नर ने अरब के मित्र देश यमन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा गया है कि इस इलाके को आजाद कराने में वायु सेना का बड़ा हाथ रहा है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह से लेकर हर महाज़ पर सैन्य ऑपरेशन का एलान करते हैं। यह केवल कह देने वाला ही ऑपरेशन नहीं होगा बल्कि यमन को दोबारा से खुशहाल बनाने और विकासशील बनाने वाला ऑपरेशन साबित होगा। यमन के निर्माण और विकास और इसकी खुशहाली में खाड़ी देशों का साथ बना रहेगा।
इस इलाके के गवर्नर का कहना है कि हम बड़े ही फ़ख़्र के साथ यह ऐलान करते हैं कि इस इलाके का कोना कोना अब आजाद हो चुका है।