Connect with us

Saudi Arab

यमन को पहली बार हौसियों से आज़ाद करने का हुआ ऐलान, अब यहाँ का हर एक कोना है महफूज़

Facebook Ad 1200x628 px 60

अरब के मित्र देश ईरान के प्रवक्ता ब्रिगेडियर तुर्की अल मलिकी ने दक्षिणी यमन के जाने-माने इलाके शुबु में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे यमन को आजाद कराने के ऑपरेशन के बारे में ऐलान कर दिया है इस खास मौके पर शुबु के गवर्नर भी वहां पर मौजूद थे।

arab alliance2

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मलिकी ने बताया कि यह बड़ा ही ऐतिहासिक लम्हा रहा है कि शुबु के कोने-कोने मो हौसियों से आजाद करा लिया गया है।ब्रिगेडियर मलिकी ने बताया कि सुबु को आजाद कराने के लिए जान की बाज़ी तक लगा दी गई है जान की बाजी लगाने वाले सभी हीरो को सलाम पेश करते हैं।

Advertisement

 

शुबु के गवर्नर ने अरब के मित्र देश यमन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा गया है कि इस इलाके को आजाद कराने में वायु सेना का बड़ा हाथ रहा है।

arab alliance 1

उन्होंने बताया कि आज सुबह से लेकर हर महाज़ पर सैन्य ऑपरेशन का एलान करते हैं। यह केवल कह देने वाला ही ऑपरेशन नहीं होगा बल्कि यमन को दोबारा से खुशहाल बनाने और विकासशील बनाने वाला ऑपरेशन साबित होगा। यमन के निर्माण और विकास और इसकी खुशहाली में खाड़ी देशों का साथ बना रहेगा।

Advertisement

 

इस इलाके के गवर्नर का कहना है कि हम बड़े ही फ़ख़्र के साथ यह ऐलान करते हैं कि इस इलाके का कोना कोना अब आजाद हो चुका है।

Advertisement