Connect with us

Saudi Arab

हज पर आये हाजी अपने देश ले जाते है अल्लाह के घर से ये खास 3 गिफ्ट्स अपने परिवार के लिए

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 15T171948.038

ऐसे तो ये आम बात है की अगर हम किसी देश या शहर जाते है किसी काम से तो काम को निपटने के बाद अपने घर परिवार के लिए गिफ्ट्स खरीद ते है ठीक उसी प्रकार हज करने के बाद हज यात्री मक्का में अपने परिवारों के लिए तोहफे खरीदने में लग जाते है

सऊदी समाचार न्यूज़ एजेंसी ‘एसपीए’ के ​​मुताबिक जैसे ही हज का सीजन सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है उसके बाद अलग-अलग देशों से आने वाले हज यात्री मक्का के बाजारों में अपने प्रियजनों और दोस्तों के लिए तोहफे खरीदने लग जाते है

Advertisement

मस्जिद अल-हरम के पास के बाजारों में, बड़ी संख्या में हज यात्री फज्र की नमाज के बाद बाजारों में पहुंचते देखे जा सकते हैं।

ये तीन चीजे सबसे जयदा खरीदते है हाजी

1513456 1811507066

आपको हज यात्री सबसे अधिक तस्बीह खरीद ते हैं जबकि नामज स्थल पर बिछाने वाला मुसल्ला भी बड़ी संख्या में खरीदे जा ते है ।

Advertisement

अरबी कपड़े ‘थवब और घाटरा’ उन हज यात्रियों के बीच भी बहुत लोकप्रिय है जो इसे उपहार और निजी इस्तेमाल के लिए खरीदते हैं। और अपने परिवारों के लिए इसे भी बड़ी संख्या में खरीद कर ले जाते है अपने घर

हज यात्रियों के लिए दो पवित्र मस्जिदों और पवित्र स्थानों के चित्र भी विशेष रुचि रखते हैं। हज यात्री विशेष रूप से उपहार देने के लिए हराम

3041 12

के इमामों की आवाज में पाठ के आधार पर डिजिटल कुरान खरीद रहे हैं। अन्य उपहारों में इत्र, धूप और धार्मिक पुस्तकें शामिल हैं।

Advertisement

वही खास तौर से लोग अपने बच्चो के लिए खजूर लेजाना तो भूलते नहीं

1513451 1441382570

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से देश के बाहर से तीर्थयात्रियों के आगमन पर कोरोना म,हा,  मारी के कारण रोक लगा दी गई थी, जिसके कारण मदीना और मक्का के बाजारों में वह रौनक नहीं थी जो इस साल देखने को मिल रही है.

Advertisement