सऊदी अरब की राजधानी रियाद में साल 2022 में 6 से 9 मार्च के दौरान इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है
जबकि ह’थिया’रों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुमाइश के लिए आयोजन किया जाएगा
और इसकी तैयारियां राष्ट्रीय क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज हो जाएंगी प्रदर्शन का 50% हिस्सा बुक हो चुका है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज इस नुमाइश को प्रायोजित करने वाले है। जब की हथि’यारों का राष्ट्रीय सैन्य उद्योग एजंसी आयोजक है।
हथि’यारों के पहले अंतरराष्ट्रीय नुमाइश में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बड़ी कंपनियां भागीदारी करने वाले हैं जिनके की एम्ब्रायर,जनरल डायनेमिक, लॉक हेड मार्टिन, रोल्स रॉयस के नाम काबिले ज़िक्र हैं।
यह कम्पनियाँ डिफेंस एंड सिक्योरिटी उपकरण और ह’थिया’र बनाने में पूरी दुनिया भर में अपना नाम रखते हैं।
देश के विभिन्न सरकारी संस्थानों जैसे की रक्षा मंत्रालय नेशनल गार्ड मंत्रालय आंतरिक मंत्रालय राज्य सुरक्षा के प्रेसिडेंसी राष्ट्रीय उद्योग संस्थान सऊदी सैनी उद्योग की कंपनी अल तदरी, हवाई जहाज़ इंजन बनाने वाले मध्यपूर्व की कंपनी और
वह कंपनी वगैरह के द्वारा नुमाइश में भागीदारी संकेत दिया है।