Connect with us

Saudi Arab

रियाद के पर्यटन प्रोग्राम के पहले चरण की हुई शुरुआत ,आने लगे मुसलमान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 09T184244.879

सऊदी अरब अब एक पर्यटन स्थल बन चुका है देश के पर्यटन क्षेत्र के अन्य शहरों में करीब 45,000 रियाल तक के ईनाम के साथ विस्तृत शैक्षणिक प्रोग्राम को शुरू कर रहा है

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक टूरिज्म फाइनेंस के पहले चरण को मंगलवार के दिन रियाद में शुरू कर दिया गया है

Advertisement

ttt22

 

जो कि पर्यटन के मंत्रालय की रणनीति के एक हिस्से के तौर पर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने में और आधुनिक सोच प्रोटोटाइप्स में बदलना का है

जो कि वास्तविक जिंदगी में लागू किया जा सकता है।

Advertisement

जद्दा और अल खबर अपने प्रोग्राम 14 सितम्बर को शुरू किया जाएगा।

अबहा कि प्रोग्राम 28 सितम्बर जबकि 5 अक्टूबर को तबूक के प्रोग्राम की शुरुआत होगी।

ट्यूरिज़्म पॉयनियर कैम्प के दूसरे चरण की तारीख़ का ऐलान बाद में कर दिया जाएगा।

Advertisement

1223036 2064394410

इन इनिशिएटिव के ज़रिए मंत्रालय का मकसद आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षण और विकास प्रोग्राम दिलाना है।

जो कि हर प्रकार के सऊदी प्रोफेशनल को अपना निशाना बनाते हैं। और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी कुशलता पैदा हो सकेगी।

देश का मकसद 2023 तक 220 मिलियन रियाल के निवेश के साथ नए पर्यटन को आकर्षित करना हैं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *