Connect with us

Saudi Arab

5 लोगो को ही एक बार में प्रवासी ड्राइवर करा सकते है एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा , नई करीम योजना, क्या ख़ास है इसमें?

2624281 1913823094

दुबई की ऑनलाइन करीम टैक्स सर्विस के द्वारा सऊदी अरब और बहरीन के बीच सवारी सेवा को शुरू किया गया है।

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस सेवा के तौर पर उपयोगकर्ता बहरीन से विभिन्न सऊदी नागरिकों अल ज़हरान, अल खबर, दमाम, अल जबील, बकीक, अल हफूफ और रियाद का एक तरफा किराया 198 डॉलर का भुगतान करके गाड़ी को बुक करा सकते हैं।

Advertisement
000 8Y79LF

 

याद रहे कि इंटरसिटी सर्विस की शुरुआत पहले यूनाइटेड अरब अमीरात और मिस्र में की गई थी। बताया गया कि गाड़ियां हर सफर के लिए 5 यात्रियों को ले जा सकती हैं।download 1 1

करीम जी सी सी के जनरल मैनेजर के द्वारा बयान में बताया गया है जब भी हम बहरीन मार्केट में निवेश को जारी रखते हैं तो करीम नागरिक और उसके आसपास के शहरों में आसान यातायात कि समस्या के हल को प्रदान करने के लिए प्रोडक्ट की सीमा को बढ़ाने की कोशिश करते हैं।1175436 1162339726

उन्होंने बताया की बहरीन और सऊदी अरब के बीच गैर तेल व्यापार की दूसरी तिमाही के दौरान 18% बढ़ोतरी के साथ 781 मिलियन डॉलर हो चुका है।

बहरीन की ई गवर्नमेंट एंड इन्फॉर्मेशन अथॉरिटी के
ताजा आंकड़ों के हिसाब से अगर देखा जाए तो खाड़ी सहयोग काउंसिल के सदस्य के 6 सदस्यों साथ बहरीन का कुल व्यापार का हिस्सा सऊदी व्यापार का था।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *