सऊदी अरब के किंग सलमान का सिर्फ महल ही बड़ा नहीं है उनका दिल भी बहुत बड़ा है वह हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं
कोरोना संकट में भी वह दूसरे देशों की मदद करते नजर आए हैं उन्होंने कई देशों में चिकित्सीय सहायता, दवाइयां, आवश्यक उपकरण और अन्य सेवाएं भिजवाई हैं।
सऊदी अरब की खास खजूरों का तोहफा भी वह हमेशा दूसरे देशों में भेजते रहते हैं इसके अलावा गरीब देशों में वह राशन पैकेट के द्वारा हमेशा मदद करते हैं।
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा 3.74 मिलियन सऊदी रियाल दिए गए हैं
जिसकी मदद से पूरे देश में मौजूद नौजवान लड़कियोँ के निकाह की व्यवस्था कराई जाएगी लोगों के लिए शादी कर पाने में आर्थिक रूप से कमजोर है।
सऊदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी के द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया
कि यह पैसा ख़ास परिस्तिथियों से गुजरने वाले लोगों के लिए हैं जिनमें अनाथ और विकलांग लोग भी शामिल हैं।
साल 2019 मेँ क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा इस योजना के तहत किंगडम में 26,000 से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया गया था
इन लोगों को करीब 20 मिलियन सऊदी रियाल दिए गए थे।