सऊदी अरब के मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी की जनरल प्रेसिडेंसी द्वारा बताया गया कि महिला कर्मचारियों के द्वारा ईद उल अजहा के दूसरे दिन हाजियों में 40,000 से भी कहीं ज्यादा जमजम की बोतल बांटने का काम सौंपा गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम की एजेंसी के असिस्टेंट अंडर सेक्रेट्री और सेवा मामलों की सहायक डॉक्टर कैमेलिया बिंत मोहम्मद अल दादी ने बताया कि हरम शरीफ के अंदर आने वाले सभी हज ज़ायरीन में ज़मज़म की बोतल बांटने का अमल यूं ही जारी रहेगा उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी मस्जिद अल हराम के कोने कोने में सभी हज ज़ायरीन को जमजम की बोतल की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।
उन्होंने बताया कि मस्जिद अल हराम आने वाले महिलाओं को ना सिर्फ जमजम दिया जा रहा है बल्कि इन लोगों को रास्तों का नेतृत्व भी कराया जा रहा है और विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दी जा रही है उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी मस्जिद अल हराम में जमजम की बोतल बांटने का काम अंजाम दे रही हैं इसके अलावा साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रख रही हैं।