Connect with us

Saudi Arab

माशाअल्लाह, सऊदी महिला कर्मचारियों को पहली बार मौका मिला हज ज़ायरीन को जमजम पेश करने का

Facebook Ad 1200x628 px 37

सऊदी अरब के मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी की जनरल प्रेसिडेंसी द्वारा बताया गया कि महिला कर्मचारियों के द्वारा ईद उल अजहा के दूसरे दिन हाजियों में 40,000 से भी कहीं ज्यादा जमजम की बोतल बांटने का काम सौंपा गया है।

women workers Masjid al Haram
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम की एजेंसी के असिस्टेंट अंडर सेक्रेट्री और सेवा मामलों की सहायक डॉक्टर कैमेलिया बिंत मोहम्मद अल दादी ने बताया कि हरम शरीफ के अंदर आने वाले सभी हज ज़ायरीन में ज़मज़म की बोतल बांटने का अमल यूं ही जारी रहेगा उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी मस्जिद अल हराम के कोने कोने में सभी हज ज़ायरीन को जमजम की बोतल की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

1 1 1

उन्होंने बताया कि मस्जिद अल हराम आने वाले महिलाओं को ना सिर्फ जमजम दिया जा रहा है बल्कि इन लोगों को रास्तों का नेतृत्व भी कराया जा रहा है और विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दी जा रही है उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी मस्जिद अल हराम में जमजम की बोतल बांटने का काम अंजाम दे रही हैं इसके अलावा साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रख रही हैं।

Advertisement