Connect with us

Saudi Arab

तेज़ बारिश की वजह से हजारों की तादाद में सऊदी के घरों में पहुंचे ज़हरीले साँप

Facebook Ad 1200x628 px 38

जज़ान के इलाके में बारिश के बाद एक बड़ी तादाद में सांप बाढ़ के पानी के साथ बहते बहते आबादी वाले इलाकों तक पहुंच गए हैं यह सांप अपने बिलों के अंदर थे और जब बाढ़ आई तो वह अपने बिलों से बह निकले थे। इतनी ज्यादा मात्रा में सांपो को इकट्ठा देखकर लोगों में खौफ़ फैल गया है।

सऊदी अरब की वेब न्यूज़ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक जो वीडियो हाथ आई है उसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ी तादाद में सांप रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं इतनी भारी तादाद में सांपों को देखने के बाद यहां का पूरा इलाका खौफजदा हो चुका है। लोगों का कहना है कि यह सांप अपने बिलों के अंदर थे और जब बारिश आई तो बाढ़ की वजह से वह इस में बहते हुए यहां तक चले आए हैं।

Advertisement

सांपों का अपने बिलों से निकल आने वाली घटना जज़ान इलाके में कमिश्नरी अल अर्ज़ा में सामने आई है सांपों के निकल आने की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल चुकी है।

इलाके के रहने वालों का कहना है कि लोगों के द्वारा एक बड़ी तादाद में सांपों को मारा गया है ताकि वह इंसानों को जानी नुकसान ना पहुंचा सके इलाके में फिलहाल बारिश का सिलसिला यूं ही जारी है।

इस हवाले से लोगों को उम्मीद है कि सांप निकलने की घटना दोबारा भी हो सकती है क्योंकि बरसात का पानी जब सांपों के बिलो के अंदर भर जाता है तो वह बाहर निकल आते हैं और पानी के साथ बहते हुए सूखी जगह तक पहुंच जाते हैं।

Advertisement