तेज़ बारिश की वजह से हजारों की तादाद में सऊदी के घरों में पहुंचे ज़हरीले साँप
जज़ान के इलाके में बारिश के बाद एक बड़ी तादाद में सांप बाढ़ के पानी के साथ बहते बहते आबादी वाले इलाकों तक पहुंच गए हैं यह सांप अपने बिलों के अंदर थे और जब बाढ़ आई तो वह अपने बिलों से बह निकले थे। इतनी ज्यादा मात्रा में सांपो को इकट्ठा देखकर लोगों में खौफ़ फैल गया है।
सऊदी अरब की वेब न्यूज़ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक जो वीडियो हाथ आई है उसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ी तादाद में सांप रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं इतनी भारी तादाद में सांपों को देखने के बाद यहां का पूरा इलाका खौफजदा हो चुका है। लोगों का कहना है कि यह सांप अपने बिलों के अंदर थे और जब बारिश आई तो बाढ़ की वजह से वह इस में बहते हुए यहां तक चले आए हैं।
Advertisement
सांपों का अपने बिलों से निकल आने वाली घटना जज़ान इलाके में कमिश्नरी अल अर्ज़ा में सामने आई है सांपों के निकल आने की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल चुकी है।
इलाके के रहने वालों का कहना है कि लोगों के द्वारा एक बड़ी तादाद में सांपों को मारा गया है ताकि वह इंसानों को जानी नुकसान ना पहुंचा सके इलाके में फिलहाल बारिश का सिलसिला यूं ही जारी है।
इस हवाले से लोगों को उम्मीद है कि सांप निकलने की घटना दोबारा भी हो सकती है क्योंकि बरसात का पानी जब सांपों के बिलो के अंदर भर जाता है तो वह बाहर निकल आते हैं और पानी के साथ बहते हुए सूखी जगह तक पहुंच जाते हैं।