सऊदी अरब में हेल्थ सेक्रेट्री डॉक्टर अब्दुल्लाह अल असीरी ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि इस साल हज करने वाले सभी लोगों को करोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर अब्दुल्लाह अल असीरी ने बताया कि जब तक की हज का फर्ज अदा कर के वापस आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई भी संकेत प्रदर्शित नहीं हो जाता ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सऊदी अरब के हेल्थ सेक्टर के डॉक्टर अब्दुल्लाह अल असीरी ने इस बारे में लोगों को आगे बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर बहुत सारे लोगों द्वारा सवाल करते हुए पूछा जा रहा था कि क्या इस साल जिन लोगों ने हज का फर्ज अदा किया है उन सभी लोगों को हज से वापसी करने पर अलग-अलग रहने की जरूरत होगी क्या उन्हें क्वॉरेंटाइन की अवधि बितानी होगी या फिर इन सभी लोगों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
टि्वटर अकाउंट के जरिए से सऊदी अरब के डॉक्टर अल असीरी से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लोगों को बताया कि इस साल सभी हाजियों और उनके अलावा हज के दौरान वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को और अधिकारियों को कोविड वैक्सिन के साथ ही शामिल किया गया था इस लिहाज से किसी को भी कोरोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी दो हफ्तों के दौरान अगर किसी भी तरह का कोई संकेत सामने नहीं आता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।