सऊदी अरब में सिक्योरिटी और स्वास्थ्य के अधिकारियों के द्वारा इस बात की पूरी पुष्टि की गई है कि इस साल का हज सीजन 2021 पूरी तरह से कामयाब रहा है और यहां पर हज करने वाले सभी हाजियों को इस दौरान किसी भी किस्म की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी है
इसके अलावा इस साल कोई भी गंभीर समस्या सामने नहीं आई है।
सऊदी अरब में हज सेवाओं को प्रदान करने वाले सभी एजेंसियों के द्वारा यह बताया गया है कि हज के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह की सावधानी के उपायोँ का पूरा ध्यान रखा गया था लापरवाही की कोई भी गुंजाइश नहीं रखी गयी थी।
तवाफ़ करने से पहले हाजियों द्वारा मीना में मौजूद अल जम रात को कंकरिया मारी गई थी इस मौके पर सिक्योरिटी और स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा विशेष रूप से हवाई और भूमि निगरानी की गई थी।
इसके अलावा सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी और मक्का के नगर पालिका के सहयोग के साथ जांच टीम हमेशा ही एक्टिव रही है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है।
वहीं दूसरी तरफ सऊदी स्वास्थ्य मंत्री डॉ तौफीक अल अरबिया द्वारा बताया गया कि यह हज सीजन कोरोना और अन्य महामारी के रोग से मुक्त रहा है।