Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के राज घराने में हुई दुःख की बारिश शहज़ादी नोफ़ बिन ख़ालिद की वजह से छायी गमी

Facebook Ad 1200x628 px 5

सऊदी अरब से इन दिनों एक दुखभरी खबर सामने आई है, सऊदी अरब के शाही घराने द्वारा सूचना जारी करते हुए हैं ऐलान किया गया है कि शहजादी नोफ़ बिन खालिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल रहमान अल सऊद अब इस दुनिया में नहीं रह गई हैं

शहजादी नोफ़ बिन ख़ालिद इस फना हो जाने वाली दुनिया को छोड़ कर जा चुकी, हैं मंगलवार के दिन उनका इंतेकाल हुआ है।

Advertisement

download 3
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शाही घराने के द्वारा बयान को जारी करते हुए सूचना दी गई

कि शहजादी नोफ़ के इंतकाल करने के बाद उनकी जनाजा की नमाज़ बुधवार के दिन रियाद के तुर्की इमाम ग्रैंड मस्जिद में अदा की जाएगी।

1828905
ध्यान रहे कि शहज़ादी नोफ़ बिन खालिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल रहमान अल सऊद बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के सबसे बड़े बेटे शहज़ादा फहद बिन सलमान की विधवा थीं।

शहजादा फहद बिन सलमान का इंतेक़ाल 46 साल की उम्र में साल 2001 में हो गया था।

هيثم بن طارق والملك سلمان 1

 

Advertisement

शहज़ादी नोफ़ बिन खालिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल रहमान अल सऊद जौहरी बिन्त बादशाह अब्दुल अज़ीज़ की बेटी थीं।

Advertisement