सऊदी अरब से इन दिनों एक दुखभरी खबर सामने आई है, सऊदी अरब के शाही घराने द्वारा सूचना जारी करते हुए हैं ऐलान किया गया है कि शहजादी नोफ़ बिन खालिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल रहमान अल सऊद अब इस दुनिया में नहीं रह गई हैं
शहजादी नोफ़ बिन ख़ालिद इस फना हो जाने वाली दुनिया को छोड़ कर जा चुकी, हैं मंगलवार के दिन उनका इंतेकाल हुआ है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शाही घराने के द्वारा बयान को जारी करते हुए सूचना दी गई
कि शहजादी नोफ़ के इंतकाल करने के बाद उनकी जनाजा की नमाज़ बुधवार के दिन रियाद के तुर्की इमाम ग्रैंड मस्जिद में अदा की जाएगी।
ध्यान रहे कि शहज़ादी नोफ़ बिन खालिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल रहमान अल सऊद बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के सबसे बड़े बेटे शहज़ादा फहद बिन सलमान की विधवा थीं।
शहजादा फहद बिन सलमान का इंतेक़ाल 46 साल की उम्र में साल 2001 में हो गया था।
शहज़ादी नोफ़ बिन खालिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल रहमान अल सऊद जौहरी बिन्त बादशाह अब्दुल अज़ीज़ की बेटी थीं।