इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा गया कि वह अपने हज प्रोग्राम में स्लोगन “छाया और बचाव 2” के तहत अब तक तकरीबन 90,000 से भी कहीं ज्यादा छतरियों को हज ज़ायरीन में बांटा गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक मामलों के मंत्रालय द्वारा कहा गया
कि उनके कर्मचारी इसी तरह हाजियों की सेवा में लगे रहेंगे तेज गर्मी के मौसम धूप की तपिश और लू से कुछ हद तक बचाव के ख़ातिर छतरियों को बांटा जाना बेहद जरूरी था इस हवाले से मंत्रालय अब तक 90,000 से ज्यादा छतरियों को बाँट चुका है।
आंतरिक मंत्रालय ने इस विषय में बताया कि करीब 2 लाख छतरियों को इस हवाले से बाँटने का प्रोग्राम बना गया है और यह मकसद आने वाले दिनों में भी लागू रहेगा।
याद रहे कि इससे पहले इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरिन को मस्जिद अल हराम में हरे रंग की छतरियां बाँटने का प्रोग्राम बनाया गया था और उसका स्लोगन था “छाया और बचाव।”
आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस कदम के तहत शुरू से ही पवित्र स्थालों, हाजियों के स्वागत केंद्र और सिक्योरिटी अधिकारियों और सेवा करने वाले सभी लोगों में छतरियों को बांटा जाता रहा है।