Connect with us

Saudi Arab

इस्लामिक मन्त्रालय ने हज स्थलों पर “छाया और बचाव 2” के तहत हज ज़ायरीन में बाँटी90,000 छतरियां

1176561 1837356361

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा गया कि वह अपने हज प्रोग्राम में स्लोगन “छाया और बचाव 2” के तहत अब तक तकरीबन 90,000 से भी कहीं ज्यादा छतरियों को हज ज़ायरीन में बांटा गया है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक मामलों के मंत्रालय द्वारा कहा गया

Advertisement

IMG 20210721 WA0010 780x470 1 660x330 1

कि उनके कर्मचारी इसी तरह हाजियों की सेवा में लगे रहेंगे तेज गर्मी के मौसम धूप की तपिश और लू से कुछ हद तक बचाव के ख़ातिर छतरियों को बांटा जाना बेहद जरूरी था इस हवाले से मंत्रालय अब तक 90,000 से ज्यादा छतरियों को बाँट चुका है।

79734505 getty72573834

आंतरिक मंत्रालय ने इस विषय में बताया कि करीब 2 लाख छतरियों को इस हवाले से बाँटने का प्रोग्राम बना गया है और यह मकसद आने वाले दिनों में भी लागू रहेगा।21 cha 3

याद रहे कि इससे पहले इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरिन को मस्जिद अल हराम में हरे रंग की छतरियां बाँटने का प्रोग्राम बनाया गया था और उसका स्लोगन था “छाया और बचाव।”

21 cha 3 0

 

Advertisement

आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस कदम के तहत शुरू से ही पवित्र स्थालों, हाजियों के स्वागत केंद्र और सिक्योरिटी अधिकारियों और सेवा करने वाले सभी लोगों में छतरियों को बांटा जाता रहा है।

Advertisement