ऑडियो बुक्स दुनिया भर में काफी ज्यादा लोकप्रिय है लेकिन सऊदी अरब में यह बिल्कुल एक नई कल्पना के तौर पर है। अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करने वाले ज्यादातर लोगों ने बताया है कि वह अंग्रेजी ऑडियो बुक को सुनकर आनंद उठाते हैं।
हालांकि अरबी ऑडियो बुक को अभी तरक्की देने की काफी जरूरत है।
एक नर्स ने बताया कि अरबी ऑडियो बुक अक्सर ही खराब उच्चारण का शिकार हो जाते हैं। ज्यादातर ओडियो बुक इस अंदाज में बयान किए गए हैं जो कि प्रोफेशनल नहीं लगते हैं। उनमें शब्दों का उच्चारण करने में बहुत सारी गलतियां होती हैं।
उन्होंने बताया कि ऑडियो उस वक्त ढूंढा गया जब वह रात की शिफ्ट में काम करते हुए सुनने के लिए कुछ तलाश कर रहि थी और उन्हे यह अनुभव बहुत पसंद आया।
25 साल की मार्केटिंग स्पेशलिस्ट शमा ने बताया कि ऑडियोबुक सुनने का ख्याल उनके दिमाग मे उस वक्त नहीं आया था जब तक उनके दोस्तों ने उन्हें इससे जान पहचान नहीं कराई।
शमा का कहना है कि अरबी ऑडियोबुक की लोकप्रियता में कमी होने की वजह यह है कि इसमे बहुत सारी चॉइस उपलब्ध नहीं होती हैं।
उन्होंने बताया कि काश हमें चुनाव करने में काफी सारे ऑप्शन मिल जाते, क्योंकि कुछ बॉक्स ऐसे हैं जिनमें एक खराब प्रकार के गाने की वजह से इन्हें सुनना छोड़ दिया जाता है।