Connect with us

Saudi Arab

दुनिया भर के ऑडियो बुक हैं लोकप्रिय, फिर सऊदी क्यों है पीछे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 31T125344.180 e1648711500779

ऑडियो बुक्स दुनिया भर में काफी ज्यादा लोकप्रिय है लेकिन सऊदी अरब में यह बिल्कुल एक नई कल्पना के तौर पर है। अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करने वाले ज्यादातर लोगों ने बताया है कि वह अंग्रेजी ऑडियो बुक को सुनकर आनंद उठाते हैं।

हालांकि अरबी ऑडियो बुक को अभी तरक्की देने की काफी जरूरत है।

Advertisement

1416301 1743971179

एक नर्स ने बताया कि अरबी ऑडियो बुक अक्सर ही खराब उच्चारण का शिकार हो जाते हैं। ज्यादातर ओडियो बुक इस अंदाज में बयान किए गए हैं जो कि प्रोफेशनल नहीं लगते हैं। उनमें शब्दों का उच्चारण करने में बहुत सारी गलतियां होती हैं।

उन्होंने बताया कि ऑडियो उस वक्त ढूंढा गया जब वह रात की शिफ्ट में काम करते हुए सुनने के लिए कुछ तलाश कर रहि थी और उन्हे यह अनुभव बहुत पसंद आया।

 

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 03 31T124827.110

25 साल की मार्केटिंग स्पेशलिस्ट शमा ने बताया कि ऑडियोबुक सुनने का ख्याल उनके दिमाग मे उस वक्त नहीं आया था जब तक उनके दोस्तों ने उन्हें इससे जान पहचान नहीं कराई।

 

1056046 2137545104

शमा का कहना है कि अरबी ऑडियोबुक की लोकप्रियता में कमी होने की वजह यह है कि इसमे बहुत सारी चॉइस उपलब्ध नहीं होती हैं।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 03 31T124741.120

उन्होंने बताया कि काश हमें चुनाव करने में काफी सारे ऑप्शन मिल जाते, क्योंकि कुछ बॉक्स ऐसे हैं जिनमें एक खराब प्रकार के गाने की वजह से इन्हें सुनना छोड़ दिया जाता है।

Advertisement