सऊदी अरब में साहसिक और पर्यटन का आनंद उठाने वालों के
लिए ताइफ़ शहर सबसे ज्यादा पसंदीदा करामाती और विस्मयकारी जगह है।
यहां पर खुशबू से भरी हवाएं और ताजगी से भरा वातावरण पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए बड़ा आकर्षण बनता है। सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पर्यटन विभाग के द्वारा इस साल समर प्रोग्राम शुरू किया गया है यह सितंबर के आखिरी तक जारी रहेगा।
इस प्रोग्राम में ताइफ़ के साथ 11 सौ पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है इस दौरान प्राइवेट स्कूल के ढाई सौ से ज्यादा कंपनियों के जरिए 500 से ज्यादा पर्यटन पैकेज पेश किए जा रहे हैं।
ताइफ़ अपने उचे पहाड़ो घने पेड़ों विभिन्न तरह के जलवायु के लिए मशहूर है ताइफ़ का हर इलाका बेहद खूबसूरत और मनमोहक परिदृश्य पर आधारित है।
ताइफ़ के पहाड़ी सिलसिले से लेकर सैर के दौरान गुलाब की खुशबू आपको अपनी यादों में गिरफ्तार कर लेगी यह सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र वाले स्थानों में से एक है।
यहां फलों के बाग देखने लायक है। बागों से गुजरना अपने मनमर्जी के फल हासिल करना और उन्हें खाना ऐसा अनुभव है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
स्थानीय नागरिक और विदेशी प्रवासी हज़ारों जी तादाद में खूबसूरत लम्हे गुजारने के लिए आम तौर पर हर मौसम में खास कर के गर्मियों में ताइफ़ का रुख करते हैं।