सऊदी अरामको 2 हज़ार 240 अरब डालर की मार्केट वैल्यू के साथ दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी एप्पल के करीब पहुंचने वाली है। जिसका मूल्य 6 लाख 2 हज़ार 600 बिलियन है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक तेल की बड़ी कंपनी अरामको के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है और इसने माइक्रोसॉफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ते हुए अब यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।
गुरुवार के दिन सऊदी समय के मुताबिक दिन के 11:00 बजे आरामको का एक शेयर 42 रियाल 11.2 डालर तक पहुंच चुका है। दुनिया के बड़े तेल कंपनी ने साढे 15 अरब रियाल पाइपलाइन का अनुबंध किया है। ख्याल रहे कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद तेल के प्रति बैरल कीमत 100 डॉलर की सीमा को पार कर चुकी है।
सन 2014 के बाद से तेल की कीमत में पहली बार इतनी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बुधवार के दिन आरामको और अंतरराष्ट्रीय निवेश कँवर्शियम के द्वारा गैस पाइपलाइन के कामयाब अनुबंध का ऐलान किया गया था। इस कँवर्शियम में ब्लैक रॉक और हसना कंपनियां शामिल हैं। इस अनुबंध के कारण अरामको की मार्केट वैल्यू 2 हज़ार 200 अरब डॉलर के आस पास बताई गई है।