Connect with us

Saudi Arab

सऊदी से वापस लौटने के लिए एबशार के ज़रिए पासपोर्ट के डुप्लिकेट इन्फॉर्मेशन ना होने पर यह करें सम्पर्क

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 03T165358.890

इस हवाले से लोग सऊदी पासपोर्ट विभाग एंड इमीग्रेशन लाइसेंस विभाग से विभिन्न तरह के सवाल के बारे में पूछताछ कर रही है। एक व्यक्ति द्वारा लाइसेंस विभाग के ट्विटर अकाउंट पर सवाल करते हुए पूछा गया है

कि पासपोर्ट की नकल की जानकारी के लिए एबशार पर तवासील सर्विस के जरिए से कार्रवाई की थी जो कि मंजूर नहीं की गई है। बल्कि लाइसेंस विभाग के संस्थान से संपर्क करने के लिए निर्देश दिए गए हैं अब क्या करना चाहिए ?1294516 2083618677

इस हवाले से पासपोर्ट विभाग एंड इमीग्रेशन लाइसेंस विभाग के द्वारा बताया गया है कि इसके केंद्रीय सिस्टम में नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद होता है।

Advertisement

1385921 439489329

विदेशी प्रवासियों के निवास और पासपोर्ट के विवरण लाइसेंस विभाग के सिस्टम में फीड किया जाता है। निवास एग्जिट रीएंट्री और फाइनल एग्जिट के लिए एक्टिव पासपोर्ट का होना बेहद जरूरी है।

pakistan passport
पासपोर्ट के नवीनीकरण के तुरंत बाद यह अनिवार्य है की नवीनीकरण कराए गए पासपोर्ट की जानकारी को लाइसेंस विभाग के सिस्टम में फ़ीड कराया जाए। नए पासपोर्ट की जानकारी लाइसेंस के सिस्टम में फ़ीड करने की प्रक्रिया को “नकल जानकारी” कहा जाता है।

Advertisement