Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में काम कर रहे सभी के लिए जरुरी सुचना कारोबारी कानून उल्लंघन और उनपर जुर्माने का चार्ट जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 03T172709.303

सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा कारोबारी कानून के उल्लंघन और जुर्माने का चार्ट जारी कर दिया गया है।

वाणिज्य मंत्री माजिद ने जुर्माने की मंजूरी दे दी है सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा कारोबारी कानून के उल्लंघन पर जुर्माना निर्धारित कर दिया गया है।

Advertisement

 

अधिकतम जुर्माने की रकम एक लाख रियाल बताई गई है। यह भी कहा गया है कि उल्लंघन के दोहराए जाने पर वाणिज्य केंद्र को सील करने की चेतावनी भी दी गई है।

rr 44

वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए विवरण में बताया गया है कि एनर्जी एफिशिएंसी कार्ड को नही चिपकाने वाले लोगों पर 100 रियाल जुर्माना लगाया जाएगा। उल्लंघन के दोहराए जाने पर जुर्माने की रकम को दोगुना और वाणिज्यिक केंद्र को 1 हफ्ते के लिए सील कर दिया जाएगा।

Advertisement

1385901 910169414

मंत्रालय के द्वारा उल्लंघन के बारे में यह भी कहा गया है कि इनको दोहराए जाने पर जुर्माने की रकम को एक हजार रियाल कर दिया जाएगा और दुकान को 1 हफ्ते के लिए बंद भी कर दिया जाएगा।

इन उल्लंघन में वाणिज्यिक सामानों पर कीमत दर्ज नहीं करना, सामान को बिक्री करने या बिल को देने से इंकार कर देना बेकरी की तरफ से रोटी प्रदान ना करना ऑनलाइन भुगतान की सुविधा ना देना वगैरह शामिल है।

1355106 207189085

रोटी के पेड़े के वजन में 5% से ज्यादा कमी करना, हासिल किए गए सामान का भंडारण करना और उन्हें नही बेचना प्रोडक्ट के बारे में जानकारी के स्टीकर नहीं लगाना वगैरह को शामिल किया गया है। इन पर 5000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement