वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा एक बयान जारी करते हुए यह बताया गया है कि अमी,क्रो,न का बीए 2 वैरिएंट पहले प्रकार बीए2 से ज्यादा घातक नहीं है।
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के सीनियर अधिकारी मारिया वान ने बताया है कि दुनिया के विभिन्न लोगों के टे,स्ट के आधार पर हम दोनों प्रकार में कोई फर्क नहीं समझ रहे हैं।
उनका कहना था कि हालांकि दोनों ही एक जैसे प्रभाव करते हैं और यह कहना भी जरूरी है कि क्योंकि कुछ देश में दोनों प्रकार पाए जाते हैं।
मारिया वान वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के कोरोना रेस्पॉन्स टीम की प्रमुख हैं और वह वायरस के प्रारंभ को मापने वाले विशेषज्ञ की कमेटी के शोध पर रिपोर्ट पेश कर रही थी। इन नतीजों से डेनमार्क जैसे देशों को मदद मिलेगी जहां पर ओ,मिक्रो,न का ba2 वै,रीअंट रिपोर्ट हुआ है।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि प्रारंभिक डाटा से मालूम हुआ है कि नया वेरि,एं,ट पहले वाले से ज्यादा फैलता है और इस हवाले से अतिरिक्त शोध किए जा रहे हैं हालांकि दुनिया भर में सभी प्रकार का फैलाव कम हो रहा है।
दुनिया भर में को,रोना,वाय,रस से 58 लाख से ज्यादा मौ,
त हो चुकी है लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान का कहना है कि मौत की असल तादाद उससे दो-तीन गुना ज्यादा भी हो सकती है।