Connect with us

World

WHO की आयी राहत देने वाली रिपोर्ट ओ,मिक्रो,न बीए2 अधिक घातक नही

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 03T160221.645

वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा एक बयान जारी करते हुए यह बताया गया है कि अमी,क्रो,न का बीए 2 वैरिएंट पहले प्रकार बीए2 से ज्यादा घातक नहीं है।

 

Advertisement

फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के सीनियर अधिकारी मारिया वान ने बताया है कि दुनिया के विभिन्न लोगों के टे,स्ट के आधार पर हम दोनों प्रकार में कोई फर्क नहीं समझ रहे हैं।

DG Dr Tedros

उनका कहना था कि हालांकि दोनों ही एक जैसे प्रभाव करते हैं और यह कहना भी जरूरी है कि क्योंकि कुछ देश में दोनों प्रकार पाए जाते हैं।

मारिया वान वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के कोरोना रेस्पॉन्स टीम की प्रमुख हैं और वह वायरस के प्रारंभ को मापने वाले विशेषज्ञ की कमेटी के शोध पर रिपोर्ट पेश कर रही थी। इन नतीजों से डेनमार्क जैसे देशों को मदद मिलेगी जहां पर ओ,मिक्रो,न का ba2 वै,रीअंट रिपोर्ट हुआ है।

Advertisement
1383566 486120881

 

डब्ल्यूएचओ ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि प्रारंभिक डाटा से मालूम हुआ है कि नया वेरि,एं,ट पहले वाले से ज्यादा फैलता है और इस हवाले से अतिरिक्त शोध किए जा रहे हैं हालांकि दुनिया भर में सभी प्रकार का फैलाव कम हो रहा है।

 

दुनिया भर में को,रोना,वाय,रस से 58 लाख से ज्यादा मौ,

त हो चुकी है लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान का कहना है कि मौत की असल तादाद उससे दो-तीन गुना ज्यादा भी हो सकती है।

Advertisement