Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की अंधी महिला ने शुरू किया खुद का दुकान ,आज कमा रही महीने का 15,0,000 रियाल बनी सबके लिये मिसाल

jwhr 3

सऊदी अरब की नेत्रहीन महिला ने फूलों को बेचने के लिए फूलों की दुकान खोलकर 15,000 रियाल कमाने लगी है।

 

Advertisement

उन्होंने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उनका यह हमेशा से ही सपना था कि वह अपना खुद का कारोबार करेंगी और वह इससे एक अच्छी आमदनी हासिल करेगी।

 

सऊदी अरब के अखबारिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम 120 को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने आंखों से वंचित होने को अपने जिंदगी के ख्वाबों को शर्मिंदा नहीं होने दिया और इसमें किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आने दी थी।

Advertisement

f0489202 5662 4400 bdbb

उन्होंने कभी भी यह नहीं समझा कि उनके पास आंखें नहीं है और वह देख नहीं सकती हैं और ऐसा कोई भी काम नहीं कर सकती हैं जो कि आंख वाले इंसान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने फूलों को तैयार करने और उन्हें सजाने के हुनर पहले सीखा है इसके बाद उन्होंने इस काम को प्रोफेशनल तरीके से करना शुरू किया है। देश में फूल को सजाने और खूबसूरत गुलदस्ते बनाने वाली वह पहली नेत्रहीन महिला होने का सम्मान हासिल कर चुकी हैं। और उन्हें खूबसूरत गुलदस्ता बनाने का सर्टिफिकेट भी हासिल किया है।

1320731 1853027899

उन्होंने बताया कि फूलों का गुलदस्ता बनाने में काफी लाभ प्राप्त होता है उनको महीने के 7 से 15000 रियाल की आमदनी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह सोसाइटी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहेंगी जिन्होंने उन्हें सहारा दिया और उन्हें काफी मोटिवेट किया है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *