सऊदी अरब की नेत्रहीन महिला ने फूलों को बेचने के लिए फूलों की दुकान खोलकर 15,000 रियाल कमाने लगी है।
उन्होंने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उनका यह हमेशा से ही सपना था कि वह अपना खुद का कारोबार करेंगी और वह इससे एक अच्छी आमदनी हासिल करेगी।
सऊदी अरब के अखबारिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम 120 को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने आंखों से वंचित होने को अपने जिंदगी के ख्वाबों को शर्मिंदा नहीं होने दिया और इसमें किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आने दी थी।
उन्होंने कभी भी यह नहीं समझा कि उनके पास आंखें नहीं है और वह देख नहीं सकती हैं और ऐसा कोई भी काम नहीं कर सकती हैं जो कि आंख वाले इंसान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने फूलों को तैयार करने और उन्हें सजाने के हुनर पहले सीखा है इसके बाद उन्होंने इस काम को प्रोफेशनल तरीके से करना शुरू किया है। देश में फूल को सजाने और खूबसूरत गुलदस्ते बनाने वाली वह पहली नेत्रहीन महिला होने का सम्मान हासिल कर चुकी हैं। और उन्हें खूबसूरत गुलदस्ता बनाने का सर्टिफिकेट भी हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि फूलों का गुलदस्ता बनाने में काफी लाभ प्राप्त होता है उनको महीने के 7 से 15000 रियाल की आमदनी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह सोसाइटी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहेंगी जिन्होंने उन्हें सहारा दिया और उन्हें काफी मोटिवेट किया है।