तबूक इलाक़े में राष्ट्रीय मौसम विभाग की तरफ से रेडियो साउंड सिस्टम से फ्लैश गुब्बारे हवाओं में छोड़े गए हैं।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र की तरफ से हवा में छोड़े गए गुब्बारों में बेहद आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित रेडियो साउंड
सिस्टम लगाया गया है। गुब्बारों के अंदर मौजूद रेडियो साउंड सिस्टम के जरिए से मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की जाती है।
राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र की तरफ से आधुनिक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हुए छोड़े जाने वाले गुब्बारे के 115 फीट की ऊंचाई पर रहेंगे।
इनके अंदर मौजूद रेडियो ट्रांसमीटर सिस्टम के जरिए से मौसम की स्थिति में होने वाले परिवर्तन और उसकी स्थिति से तुरंत ही राष्ट्रीय मौसम विभाग को सूचना मिल जाया करेगी।
राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र का कहना है कि गुब्बारों के अंदर मौजूद सिस्टम बेहद नायाब है जिसके जरिए से सिविल एविएशन को भी क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन के हवाले से सही-सही जानकारियां हासिल हो सकेंगी।