Connect with us

Saudi Arab

इस दिन नज़र आएगा नए साल का चाँद, पहली मोहर्रम इस तरिख को

F08 08T075948.074

इंटरनेशनल सेंटर फॉर एस्टॉनोमिकल साइंस के प्रमुख मोहम्मद शौकत ओडा ने बताया कि मोहर्रम का चाँद मंगलवार

10 अगस्त को नज़र आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि रविवार के दिन 29 ज़िल्हिज्ज्

Muharram Taziya procession Barabanki India Jan 2009

80808080

को सभी इस्लामिक देशों में चांद का नजर आना मुमकिन नही है।1188571 1517925752

उन्होंने बताया कि रविवार के दिन एक आंख से भी चांद को देख पाना मुमकिन नहीं है इस लिहाज़ से सोमवार के दिन चांद नजर आने की उम्मीद जताई जा रही है

जबकि पहला मोहर्रम मंगलवार 10 अगस्त को होगा उन्होंने बताया कि रविवार के दिन सऊदी

Advertisement

mosque 5075059 1280

अरब में चांद सूरज डूबने के 14 मिनट के बाद डूब जाएगा जबकि उस वक्त उसके वह 40 मिनट तक चलेगा।

इसी तरह से सभी इस्लामिक देशों में चांद कुछ मिनटों के लिए ही नजर आएगा मगर सूरज डूब जाने के बाद वह डूब जाएगा।

Advertisement