Connect with us

Saudi Arab

मक्का में खुला कार एक्सीडेंट नुकसान का आकलन लगाने वाले सेंटर, अब 18 जगह दौडने का काम होगा एक छत के नीचे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 08 11T122116.496

सऊदी अरब के रजिस्टर्ड स्पेशल एजेंसी तक इनके द्वारा ट्रैफिक हादसे से प्रभावित गाड़ियों को होने वाले नुकसान का खामियाजा लगाने वाला सेंटर मक्का मुकर्रमा में भी स्थापित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यहां पर अपनी तरह का यह पहला सेंटर होगा।

Advertisement

हादसे की वजह से प्रभावित हुई गाड़ियों का नुकसान पूरा करने की कार्रवाई यहां पर की जाती है

4300

 

जिसका अनुमानित रजिस्ट्रेशन एजेंसी के जरिए से कराए जाते हैं। सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी एजेंसी के द्वारा बताया गया हैcar accident damage assessment 1200x675 1

कि मक्का सेंटर की बदौलत ट्रैफिक हादसे के बाद इंश्योरेंस कंपनी के साथ कार्रवाई छोटी और पहले से पर ज्यादा आसान बना दी जाएगी।

Advertisement

इस पहले कार्रवाई के लिए प्रभावित व्यक्ति को बहुत सारे जगहों से 18 तरह के दस्तावेज हासिल करने होते थे

preview 162634 7yK6cyNai8 high 0004

और इन्हें जमा कराना पड़ता था आने वाले समय में यह सारी कार्रवाई एक छत के नीचे हो सकेगी।

सऊदी अरब के एजेंसी के द्वारा इस बात पर ध्यान दिलाया गया कि हादसे से प्रभावित व्यक्ति नुकसान का खामियाजा पेशेवर आधार पर तेजी के साथ करा सकेगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *