Connect with us

Saudi Arab

काबा शरीफ के नए गिलाफ़ की खूबसूरत पट्टी जल्दी हो जाएगी तैयार

1191921 892841174

सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज किसवा कंपलेक्स के द्वारा बताया गया है

कि नए काबा के गिलाफ़ की पट्टी के सुनहरे टुकड़ों का 30% काम लगभग मुकम्मल हो चुका है।

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक किसवा कॉम्प्लेक्स के द्वारा अपने बयान में बताया गया है

khsbs 44

कि 56 सुनहरे टुकड़ों को तैयार कर लिया गया है और इनका संबंध बाब काबा के पर्दे गिलाफ काबा की बेल्ट और उसके नीचे के हिस्से के कंदीलों से होगा।

 

Advertisement

उनके द्वारा दिए गए बयान में यह भी बताया गया है कि काबा के खिलाफ की बेल्ट एक सुनहरा टुकड़ा करीब 90 से 120 दिनों में तैयार कर लिया जाता है।

काबा के गिलाफ की तैयारी पूरे साल भर की जाती है सऊदी अरब मक्का मुकर्रमा के अल जुद मोहल्ले में इस काम को अंजाम दिया जाता है।

यहां पर करीब 200 से भी कहीं ज्यादा हुनरमन्द कारीगर एकजुट हो जाते हैं

Advertisement

और अपना काम करना शुरू कर देते हैं यह सभी हुनरमन्द कारीगर साल के पूरे 360 दिन तक का क़ाबा के गिलाफ़ की तैयारी में लगे रहते हैं।

Advertisement

काबा के गिलाफ़ साल में एक बार बदले जाते हैं काबा के गिलाफ की तैयारी के लिए खास कच्चे रेशम मंगाए जाते हैं।

फिर इन्हें धोया जाता है और काले रंग में रंग दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस की तैयारी में करीब 670 किलो ग्राम रेशम इस्तेमाल हो जाता है और इसमें 120 किलोग्राम सोना और 100 किलोग्राम चांदी का तार किया जाता है।

Advertisement