सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज किसवा कंपलेक्स के द्वारा बताया गया है
कि नए काबा के गिलाफ़ की पट्टी के सुनहरे टुकड़ों का 30% काम लगभग मुकम्मल हो चुका है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक किसवा कॉम्प्लेक्स के द्वारा अपने बयान में बताया गया है
कि 56 सुनहरे टुकड़ों को तैयार कर लिया गया है और इनका संबंध बाब काबा के पर्दे गिलाफ काबा की बेल्ट और उसके नीचे के हिस्से के कंदीलों से होगा।
उनके द्वारा दिए गए बयान में यह भी बताया गया है कि काबा के खिलाफ की बेल्ट एक सुनहरा टुकड़ा करीब 90 से 120 दिनों में तैयार कर लिया जाता है।
काबा के गिलाफ की तैयारी पूरे साल भर की जाती है सऊदी अरब मक्का मुकर्रमा के अल जुद मोहल्ले में इस काम को अंजाम दिया जाता है।
यहां पर करीब 200 से भी कहीं ज्यादा हुनरमन्द कारीगर एकजुट हो जाते हैं
और अपना काम करना शुरू कर देते हैं यह सभी हुनरमन्द कारीगर साल के पूरे 360 दिन तक का क़ाबा के गिलाफ़ की तैयारी में लगे रहते हैं।
काबा के गिलाफ़ साल में एक बार बदले जाते हैं काबा के गिलाफ की तैयारी के लिए खास कच्चे रेशम मंगाए जाते हैं।
फिर इन्हें धोया जाता है और काले रंग में रंग दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस की तैयारी में करीब 670 किलो ग्राम रेशम इस्तेमाल हो जाता है और इसमें 120 किलोग्राम सोना और 100 किलोग्राम चांदी का तार किया जाता है।