सऊदी अरब में दो पवित्र मस्जिदों के प्रशासन ने बुधवार को मग़रिब की नमाज़ के बाद 40 मिनट में मस्जिद अल-हरम और उसके सभी हिस्सों की अच्छे से धुलाई और सफाई पूरी की जा चुकी है।
मस्जिद के प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर एक बया न में कहा कि महासचिव मुहम्मद अल-जाबरी ने मस्जिद-ए- नबवी की सफाई की निगरानी की थी।
मुहम्मद अल-जाबरी ने बताया कि मस्जिद-उल-हरम के हर हिस्से को वहां की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सफाई से धोया गया है। काबा के चारों ओर तवाफ़ के आंगन और बाहरी आंगनों को विशेष रूप से धोया और साफ किया गया है। मस्जिद-उल-हरम से 300 टन कचरा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से पहुंचाया गया।
मस्जिद-उल-हरम के हर हिस्से के फर्श को कीटाणुनाशक से धोए जाते हैं। सफाईकर्मी धोने के बाद इस पर परफ्यूम का छिड़काव करते हैं। यह खुशबू खासतौर पर मस्जिद-उल-हरम के लिए लाई जाती है।
उन्होंने कहा कि दो पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के प्रमुख डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस इन सभी कार्यों को मानक तरीके से पूरा कर रहे है।