Connect with us

Saudi Arab

साल का सबसे ठण्डा हफ्ता, उन जगहों पर भी होगी बर्फ़बारी जहाँ नही होती

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 31T131929.938

राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में साल का सबसे ज़्यादा शरद हफ्ता शुरू हो चुका है। जिसका ज़ोर शुक्रवार और शनिवार के दिन देखा जाएगा।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते के आखिर तक कई शहरों में तापमान काफी नीचे गिर जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि रियाद पूर्वी इलाके और उत्तरी इलाके सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आएंगे और प्रभावित होंगे। इन जगहों पर सबसे ज्यादा सर्दी महसूस की जाएगी।

Advertisement

बताया जा रहा है कि संबंधित इलाकों में कम ज्यादा होने के साथ गुरुवार को तापमान 8 सेंटीग्रेड तक हो जाएगा मगर शुक्रवार के दिन तापमान 1 सेंटीग्रेड होगा जबकि शनिवार के दिन तापमान माइनस डिग्री में चला जाएगा।

 

वहीं दूसरी तरफ तकस अल हरम वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सऊदी अरब की हवाओं में दो विभिन्न सर्द लहर का मिलाप होने जा रहा है। एक सर्द लहर यूरोप से आ रही है। जबकि दूसरी सर्द लहर दक्षिण पूर्व से आ रही है और इन दोनों लहरों का मिलाप हफ्ते के खत्म होते तक होगा।

Advertisement

तकस अल हरम के द्वारा बताया गया कि 2 सर्द लहरों के मिलने से उत्तरी इलाके खास तौर पर प्रभावित होंगे। जबकि यह लहर रियाद और मध्य इलाकों समेत पूर्वी इलाकों और मदीना मुनव्वरा तक फैल जाएगी। इस अवधि के दौरान ऐसे इलाकों में बर्फबारी होगी जहां पर आमतौर पर बर्फबारी नहीं होती है।

Advertisement

 

जबकि उत्तरी इलाकों में और अधिक बर्फबारी होने की उम्मीद की जा रही है इसके अलावा राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा भविष्यवाणी की गई है कि आने वाले 48 घंटों के दौरान सर्दी में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

Advertisement